नगर निगम मथुरा के राजस्व विभाग ने टैक्स वसूली के लिये लगाए कैंप

रिपोर्ट
प्रताप सिंह
मथुरा संदेश महल समाचार

मथुरा-वृन्दावन नगर निगम के राजस्व विभाग द्वारा आमजन की सुविधार्थ बीते तीन दिन से अलग-अलग स्थान पर निगम के विभिन्न कर की वसूली के लिए कैम्प लगाये जा रहे है। इन कैम्पों में नागरिक अपने घरों के साथ प्रतिष्ठानों के वाटर, हाउस टैक्स जमा कर रसीद प्राप्त कर रहे है। निगम के कर अधीक्षक उम्मेद सिंह के नेतृत्व में नई पहल की गई है, टैक्स जमा करने के लिए अलग-अलग वार्डों में कैम्प लगाये जा रहे है। जहां लोग अपना वार्षिक एवं बकाया विभिन्न टैक्स जमा करा रहे है। जयसिंहपुरा के लक्ष्मीनगर क्षेत्र में 8 दिस.को लगे कैम्प में करीब 70 हजार रू. लोगों ने विभिन्न मद में जमा कराये। अब दो दिन से होलीगेट पर सब्जी मंडी के सामने बने मार्केट में कैम्प लग रहा है। यहां भी लोगों ने हजारों रू. की धनराशि निगम कोष में जमा करा चुके है। डीगगेट स्थित आजाद मार्केट में दुकानों का किराया जमा करने के साथ टैक्स जमा करने को कैम्प लगाया गया। यहां मौजूद राजस्व निरीक्षक यादवेन्द्र सिंह ने बताया कि कैम्प लगने से लोगों में खुशी देखी गई।
टैक्स कलैक्टर अमित चतुर्वेदी, सहायक शंकर सैनी, लिपिक राजकुमारी शर्मा कैम्प व्यवस्था संभाले हुए है। होलीगेट क्षेत्र में लगे कैम्प में राजस्व निरीक्षक रितु कुशवाह, टैक्स कलैक्टर प्रदीप चतुर्वेदी, राकेश बाबू एवं लिपिक नितिन अग्रवाल ने करदाताओं को बकाया टैक्स के बारे में पूर्ण जानकारी दी।कर अधीक्षक उम्मेद सिंह ने बताया कि नगर आयुक्त रविंद्र कुमार के निर्देश पर निगम क्षेत्र के सभी वार्डों में कैम्प लगाये जायेंगे, उसके बारे में समाचार पत्रों के माध्यम से तिथि स्थान, समय की आमजन को जानकारी दी जायेगी।