सुनार की दुकान में चोरी करने वाले गैंग के तीन अभियुक्त माल सहित गिरफ्तार

रिपोर्ट
प्रताप सिंह
मथुरा संदेश महल समाचार

पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक ग्रामीण मथुरा व क्षेत्राधिकारी गोवर्धऩ के पर्यवेक्षण व सहायक पुलिस अधीक्षक व प्रभारी निरीक्षक गोवर्धन के निकट निर्देशन में चोरी करने वाले व अपराध में संलिप्त अपराधियों के विरूद्ध चलाये गये अभियान के दौरान पवन सोनी पुत्र गिरधारी लाल सोनी निवासी प्रोहित पायसा थाना गोवर्धन मथुरा की पुरानी अनाज मण्डी के सामने बरसाना रोड पर स्थित ज्वैलर्स की दुकान से गेट की जाली तोड कर दुकान से चाँदी की नई पायल व पुरानी चाँदी जिसमे सिक्के आदि की चोरी के सम्बन्ध में थाना हाजा पर मु0अ0सं0 485/20 धारा 457/380 भादवि पंजीकृत कराया था जिसके सफल अनावरण हेतु उ0नि0 सत्यपाल सिंह नागर व उ0नि0 सतीश कुमार को मय टीम लगाया गया था।उ0नि0 सत्यपाल सिंह नागर व उ0नि0 सतीश कुमार मय हमराहीयान टीम द्वारा उक्त दुकान से चोरी किये गये समस्त माल सफेद धातु की नई पायल कुल बजन 1 किलो 600 ग्राम ,पुरानी सफेद धातु 200 ग्राम व पुराने चलन के 5 रूपये के 41 सिक्के सहित तीन अभियुक्त राजेन्द्र पुत्र जमनादास कोरी निवासी टंकी वाली गली ऊपल्ला बाँस दसविशा गोवर्धन मथुरा उम्र करीब 40 वर्ष व दो वाल अपचारी को गिरफ्तार किया गया। इनके कब्जे से चोरी की गयी समस्त नई व पुरानी चाँदी व सिक्के की पहचना मुकदमा वादी द्वारा मौके पर की गयी। तीनो के विरूद्ध विधिक कार्यवाही करते हुये जेल भेजा गया।