रिपोर्ट
हिमांशु यादव
मैनपुरी संदेश महल समाचार
पुत्रवधू से ससुर पर छेड़छाड़ का मामला प्रकाश में आया है।जिस पर महिला ने पुलिस से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है।
जिला मैनपुरी के थाना किशनी क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने थाने आकर तहरीर दी कि वह अनुसूचित जाति से है। उसके पति को चोरी के इल्जाम में पुलिस ने जेल भेज दिया है। वह तीन बच्चों के साथ घर में रहकर मजदूरी कर किसी प्रकार गुजारा कर रही है। महिला ने आरोप लगाया कि उसका ससुर उसे अपनी पत्नी के तौर पर रखना चाहता है। आरोप है कि उसका ससुर रविवार की रात उसके कमरे में आया और छेडखानी करने लगा। उसकी चीखपुकार सुनकर गांव के कई लोग आ गये तो वह भाग गया। महिला ने बताया कि उसका ससुर आचरणहीन है। वह अक्सर उसके साथ गालीगलौज भी करता है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।