पार्वती कथा संवाद सुन श्रोता हुए भावविभोर

रिपोर्ट
मुकेश कुमार यादव
सिरौलीगौसपुर बाराबंकी संदेश महल

श्रीमद्भागवत गीता के कथावाचक महाराज द्वारका सिंह के प्रथम शिष्य अर्जुन सिंह के मुखारविंद से हो रही है। जिसके आयोजक अर्चना कुमारी यादव है।
जिला बाराबंकी के ग्राम ऊटवा में महाराज अर्जुन सिंह यादव के द्वारा शिव पार्वती की कथा सुनाई गई, पार्वती कथा संवाद में लाखों समझाने पर माता पार्वती अपने मायके बगैर निमंत्रण के जाती हैं‌। किंतु मायके में आदर संम्मान न मिलने पर लाज की विडंबना को समझते हुए अपने क्रोधाग्नि होकर हवन में भस्म हो जाती है। पार्वती कथा सुनकर श्रोतागण भावविभोर हुए और शिव पार्वती माता की जयकारों से पंडाल गूंज उठा। ग्राम वासियों के सहयोग से पांच दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।जिसमें उमेश प्रधान मदनलाल प्रधान बंसी लाल यादव पूर्व प्रधान युवा हिंदू वाहिनी के कार्यकर्ता आशुतोष प्रताप सिंह कोटेदार ऊटवा और तमाम ग्रामीण कार्यक्रम में अपनी सहभागिता निभा रहे हैं।

error: Content is protected !!