रिपोर्ट
हिमांशु यादव
मैनपुरी संदेश महल समाचार
पंचायत चुनाव के 48 लाख मतपत्र लेने के लिए कलेक्ट्रेट से अधिकारी दिल्ली रवाना हुए तीन दिन गिनती के बाद सुरक्षा के साये में ,पंचायत चुनाव की तैयारियों का पहला कदम गुरुवार को शुरू हो गया। त्रिस्तरीय चुनाव में प्रयोग होने वाले मतपत्रों को लेने के लिए जिले से 40 कर्मचारी दिल्ली रवाना हो गए। दोपहर को रवाना हुआ यह दल प्रिटिग प्रेस से मिले मत पत्रों की गिनती के बाद उनको लेकर लौटेगा।
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव मार्च-अप्रैल में होने के संकेत मिलने के बाद पंचायत चुनाव कार्यालय में भी तैयारियां होने लगी हैं। 48 लाख मतपत्रों को लाने के लिए गुरुवार को कलक्ट्रेट से करीब 40 अधिकारी और कर्मचारियों का भारी-भरकम दल सुरक्षा के साए में दिल्ली रवाना हुआ। यहां की एक प्रेस में मुद्रित मतपत्रों को यह दल शुक्रवार को हासिल करेगा। वहीं, गिनती के बाद सुरक्षा के साये में वापसी होगी।पंचायत चुनाव कार्यालय के प्रभारी सहायक चुनाव अधिकारी कुलदीप सिंह ने बताया कि दिल्ली गए दल में अपर सांख्यकीय अधिकारियों के अलावा अन्य विभागों के कई अधिकारी और कर्मचारी शामिल हैं। यहां आने के बाद मतपत्रों को कड़ी सुरक्षा के बीच स्ट्रांग रूम के डबल लाक में रखवाया जाएगा। ऐसे मतपत्रों में ग्राम वार्ड सदस्य, प्रधान, बीडीसी और जिला पंचायत सदस्य पद के मतपत्र शामिल हैं। पंचायतों के वार्ड परिसीमन का काम तेज अगले साल होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को अब हलचल तेज होने लगी है। अब 21 दिसंबर तक ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत और जिला पंचायत के वार्डाें की प्रस्तावित सूची की तैयारी और उसका प्रकाशन किया जाएगा।
यह जानकारी देते हुए जिला पंचायत राज अधिकारी स्वामीदीन ने बताया कि शासन ने अब त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के लिए ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत और जिला पंचायत के आंशिक वार्डों के निर्धारण के बारे में आपत्तियां प्राप्त करने, निस्तारण और प्रकाशन आदि के लिए समय सारणी जारी की है। जारी कार्यक्रम के अनुसार विभाग अब तक तक ग्राम पंचायत वार जनसंख्या का ब्योरा एकत्र कर चुका है। 21 दिसंबर तक ग्राम पंचायत, क्षेत्र और जिला पंचायत के वार्डाें की प्रस्तावित सूची की तैयारी और उसका प्रकाशन किया जाएगा। 22 से 26 दिसंबर तक आपत्तियों प्राप्त की जाएंगी, जबकि 27 से 2 जनवरी तक आपत्तियों का निस्तारण होगा। वहीं, तीन से छह जनवरी तक चुनाव क्षेत्र की अंतिम सूची का प्रकाशन किया जाएगा।