रिपोर्ट
जेपी रावत
झांसी संदेश महल समाचार
गौरतलब हो कि मामला उत्तर प्रदेश के जिला झांसी के थाना नवाबाद क्षेत्र में रहने वाली एक शिक्षिका ने शिकायती प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया है कि वर्ष 2007 में बुलंदशहर के थाना हात्माबाद अंतर्गत अछेजाघाट गांव निवासी अंकुर सिंह से पढ़ाई के दौरान से जान पहचान है। तभी से वह उसके घर आने-जाने लगा।उसने प्रेमजाल में फंसाकर परिवार के अन्य सदस्याें को उकसाना शुरू कर दिया था। शादी का झांसा देकर लिव इन रिलेशन में रहकर उसके साथ कई बार शारीरिक संबंध भी बनाए। वह लगातार शारीरिक व मानसिक उत्पीड़न करता रहा।गर्भपात भी कराया गया। विश्वास में लेकर जेवरात व रुपये भी हड़प लिए। साथ ही, जरूरत बताकर बुलंदशहर में खेती के लिए ट्रैक्टर भी खरीद कर ले गया। रुपये व ट्रैक्टर वापस मांगने पर धमकी दी गई। शिकायत पर पुलिस ने अंकुर सिंह समेत राजपाल सिंह व निसांत सिंह पर एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू की है।