27 वर्ष पूर्व पिता झूला फांसी से 27 वर्ष बाद 27 वर्षीय बेटे ने खुद को मारी गोली- मौत

रिपोर्ट
हिमांशु यादव
मैनपुरी संदेश महल समाचार

युवक ने तमंचे से फायर कर की खुदकुशी मौत का कारण नहीं हो सका स्पष्ट

27 वर्षीय युवक ने फायर मारकर की खुदकुशी जबकि 27 वर्ष पूर्व पिता ने फांसी से झूल कर मौत को लगाया था गले

गांव भैंसरोली मेें गुरुग्राम (गुड़गांव) से लौटे एक युवक ने घर के कमरे में खुद को तमंचा से गोली मारकर खुदकुशी कर ली। गोली की आवाज सुन परिजन कमरे में पहुंचे तो दरवाजा अंदर से बंद था। ग्रामीणों ने दरवाजा तोड़कर कमरे में पहुंचे किंतु तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा है।
मामला उत्तर प्रदेश के जिला मैनपुरी के थाना भोगांव क्षेत्र के गांव भैंसरोली निवासी 27 वर्षीय संजीव शाक्य पुत्र देव सिंह गुरुग्राम में रह कर प्राइवेट नौकरी कर रहा था। वह छुट्टी लेकर घर आया था।कमरे में तमंचे से गोली मार ली। गोली चलने की आवाज सुनकर परिजन कमरे के पास पहुंचे,तो देखा कि दरवाजा बंद था। सूचना पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक पहुप सिंह ने घटनास्थल से 315 बोर तमंचा बरामद किया है। युवक द्वारा खुदकुशी का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। हादसे के बाद मृतक के घर में कोहराम मचा हुआ है।
बताया जा रहा है कि 27 साल पहले पिता ने भी की थी खुदकुशी थी। संजीव शाक्य का जब जन्म होने वाला था, तब उसके पिता देव सिंह ने वर्ष 1993 में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी। इसके बाद गर्भवती मां बड़े भाई विपिन को साथ लेकर मायके चली गई थी। कुछ समय बाद दादा फूल सिंह संजीव व विपिन को गांव ले आए थे। दोनों दादा की परवरिश में बड़े हुए हैं।

 

error: Content is protected !!