रिपोर्ट
पंकज शाक्य
मैनपुरी संदेश महल समाचार
शुक्रवार को थाना क्षेत्र के ग्राम अलूपुरा में एसडीएम के निर्देश पर राजस्व विभाग के कर्मचारियों द्वारा जमीन की नाप तोल करते समय दबंगों ने एक राय होकर नापतोल कराने वाले पीड़ित की मारपीट कर दी। घटना की तहरीर थाना में दी गई।
थाना कुरावली के ग्राम अलूपुरा निवासी राजपाल सिंह पुत्र चूड़ामणि ने गांव में अपनी गाटा संख्या 472 की जमीन की पैमाइश कराने के लिए एसडीएम को प्रार्थना पत्र दिया था। एसडीएम के निर्देश पर शुक्रवार को क्षेत्रीय लेखपाल और कानूनगो जमीन की नापतोल करने गांव में पहुंचे तभी विपक्षी ईश्वर दयाल पुत्र सुखवासी, विजय,विनय पुत्रगण ईश्वर दयाल, कुलदीप पुत्र होरीलाल तथा उनके परिजनों ने एक राय होकर राजपाल सिंह तथा उनके परिजन गणेश पुत्र पंचीलाल की लाठी-डंडों से मारपीट कर दी। जिससे दोनों घायल हो गए घटना की तहरीर थाना में दी गई। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।