पुरानी जमीनी की रंजिश के चलते अधिवक्ता को मौत के घाट उतारा

रिपोर्ट
प्रताप सिंह
मथुरा संदेश महल समाचार

थाना सदर इलाके की शहीद नगर चौकी क्षेत्र के राजेश्वर मंदिर के पास बाइक सवार बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग कर अधिवक्ता को मौत के घाट उतार दिया फायरिंग कर बदमाश आराम से फरार हो गए। घटना से आक्रोशित लोगों ने राजपुर चुंगी बाजार बंद करा दिया है।


जानकारी के अनुसार घटना में मृत अधिवक्ता हरीश पचौरी प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करता था उसका कुछ लोगों से जमीनी विवाद को लेकर मृतक पुरानी रंजिश चली आ रही थी घटना की सूचना मिलते ही एसएसपी बबलू कुमार सहित एसपी सिटी सहित भारी मात्रा में पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गए। क्षेत्र में हुई अंधाधुंध फायरिंग से क्षेत्रीय लोगों में दहशत का माहौल है।
बदमाशों ने फिर बड़ी वारदात को अंजाम दिया है।
थाना सदर क्षेत्र में शनिवार दोपहर बीच सड़क पर प्रॉपर्टी डीलर हत्या कर दी गई। बाइक सवार दो हमलावरों ने इस वारदात को अंजाम दिया। इसके बाद फरार हो गए। दिनदहाड़े हुई हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई है। तहसील में रजिस्ट्री का काम करने वाले प्रॉपर्टी डीलर हरीश पचौरी किसी काम से घर से बाहर आए थे। तभी बाइक सवार दो बदमाश आए। बदमाशों ने उनके सिर में गोली मारी और फरार हो गए। वारदात राजेश्वर मंदिर के नजदीक हुई है। सूचना पाकर थाने की फोर्स पहुंच गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। एसपी सिटी बोत्रे रोहन प्रमोद ने बताया कि हत्या के कारणों का पता किया जा रहा है।

error: Content is protected !!