रिपोर्ट
हिमांशु यादव
मैनपुरी संदेश महल समाचार
करहल थाना क्षेत्र बीते दिनों नगला अलाई में बरामद अज्ञात महिला की सिरकटी लाश की हुई पहिचान पुलिस ने हत्या की घटना का किया सफल अनावरण खुलासा नगला अलाई निवासी एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर पुलिस ने भेजा जेल! खबर लिखे जाने तक प्रेस नोट नहीं प्राप्त हुई।
अभियुक्त की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त आलाकत्ल एक अदद आरी का ब्लेड व मृतिका के कपड़े एवं धड़ से गायब नारी सिर( मुंड) को पुलिस ने किया बरामद
गिरफ्तार करने बाली टीम में प्रभारी निरीक्षक शिवकुमार चौहान,एसएसआई संजीव कुमार यादव,एसआई ललित कुमार,का0 संजय सिंह,का0 जितेंद्र सिंह,का0 गौरव कुमार,का0 शीलेन्द्र शामिल रहे ।
Post Views: 636