छाता बार एसोसिएशन ने धूमधाम से मनाया अपना स्थापना दिवस

रिपोर्ट
प्रताप सिंह
मथुरा संदेश महल समाचार

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंची निवर्तमान जिला जज साधना रानी ठाकुर को छाता बार के पदाधिकारियों ने दी अपनी भावभीनी विदाई

छाता तहसील स्थित बार एसोसिएशन के सभागार में छाता बार एसोसिएशन का स्थापना दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर निवर्तमान जिला जज साधना रानी ठाकुर को छाता बार के पदाधिकारियों ने अपनी भावभीनी विदाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

22 दिसंबर सन 1997 को छाता तहसील में अधिवक्ताओं ने अपने संगठन छाता बार एसोसिएशन की स्थापना की थी तभी से प्रतिवर्ष छाता बार एसोसिएशन के पदाधिकारी 22 दिसंबर के दिन अपना स्थापना दिवस मनाते चले आ रहे हैं परंतु आज स्थापना दिवस में के साथ-साथ जनपद से स्थानांतरित होकर जा रही जिला जज साधना रानी ठाकुर को बार के पदाधिकारियों ने अपनी भावभीनी विदाई दी।

कार्यक्रम की शुरुआत में सर्वप्रथम मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंची निवर्तमान जिला जज साधना रानी ठाकुर ने अन्य आगंतुक अतिथियों और बार पदाधिकारियों के साथ मां सरस्वती के चित्रपट के समक्ष दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इसके बाद छाता बार के पदाधिकारियों ने आगंतुक अतिथियों का बुके भेंट कर व पटुका भेंटकर सम्मान किया। अपने संबोधन में बोलते हुए निवर्तमान जिला जज साधना रानी ठाकुर ने अधिवक्ताओं द्वारा उनके कार्यकाल में दिए गए सहयोग के लिए आभार जताया और आगामी भविष्य में सभी प्रकार के सहयोग करने की बात कही।

इस अवसर पर न्यायिक मजिस्ट्रेट अक्षय दीप यादव, अपर न्यायिक मजिस्ट्रेट स्वाति सिंह, उप जिलाधिकारी छाता हनुमान प्रसाद मौर्य, पुलिस क्षेत्राधिकारी छाता जितेंद्र सिंह सहित छाता बार के समस्त अधिवक्ता गण भारी संख्या में मौजूद रहे। वहीं कार्यक्रम के संबंध में जानकारी देते हुए छाता बार एसोसिएशन के सचिव एडवोकेट हीरेंद्र सारस्वत ने बताया कि प्रतिवर्ष 22 दिसंबर को छाता बार एसोसिएशन अपना स्थापना दिवस कार्यक्रम के साथ मनाती चली आ रही है।

error: Content is protected !!