रिपोर्ट
सुशील शर्मा
संदेश महल समाचार मैनपुरी
मैनपुरी की एक थाना क्षेत्र के ग्राम किचौरा में राजनश्री पत्नी मेघ सिंह गाँव के दबंग लोगों ने मारपीट कर कुल्हाड़ी से किया हमला हमले में महिला को गंभीर चोटें आई।घायल हालात में स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया गया वहीं पीड़िता द्वारा थाना औंछा में की शिकायत की गई।