रिपोर्ट
वंदना जायसवाल
लखीमपुर-खीरी संदेश महल समाचार
आबकारी आयुक्त के निर्देश पर नववर्ष को मद्देनजर रखते हुए विशेष प्रवर्तन अभियान चलाया गया,जिसमें पहले दिन टीमों ने अवैध शराब कारोबार में लिप्त छह लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की। साथ ही दो आरोपियों को जेल भेजा गया है।यह अभियान दो जनवरी 2021 तक चलाया जाएगा।
जिला आबकारी अधिकारी कुलदीप दिनकर ने बताया कि आबकारी निरीक्षक क्षेत्र दो रुद्रकांत मिश्र ने ग्राम सरैया,शाकिन थाना मोहम्मदी में दबिश दी। आबकारी निरीक्षक क्षेत्र तीन गिरीश कुमार और क्षेत्र एक के आबकारी निरीक्षक पंकज विवेक,इआईबी टीम में आनन्द शुक्ला व शिवाकांत शुक्ला,धौरहरा चौकी प्रभारी अवधेश कुमार यादव द्वारा संयुक्त दबिश ग्राम माथुरपुर थाना धौरहरा में दी गई। अभियान के दौरान कुल 150 लीटर कच्ची शराब बरामद की गई और 8500 किग्रा लहन बरामद कर मौके पर नष्ट कराया गया है।