रिपोर्ट
पंकज शाक्य
संदेश महल समाचार मैनपुरी
मैनपुरी के विकास खंड सुल्तानगंज के रामलीला प्रांगण में स्वर्गीय राम सनेही लाल प्रधानाध्यापक स्मृति टूर्नामेंट का शुभारंभ गांव के समाजसेवी उमेश उर्फ पप्पू यादव ने फीता काटकर व बॉल खेल कर क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन किया।
कार्यक्रम में बोलते हुए उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र से जो प्रतिमाएं निकलती है वही ब्लॉक जनपद प्रदेश व देश का नाम रोशन करती हैं। आज के युवाओं में क्रिकेट का जादू काफी बढ़ गया है इसके साथ साथ युवाओं को वॉलीबॉल बैडमिंटन कबड्डी वह अपने अन्य महत्वपूर्ण खेलों में भी ध्यान रखना चाहिए कार्यक्रम में मिलाप सिंह ने कहा कि बच्चों को खेलने के साथ अपने स्वास्थ्य का भी ध्यान रखना चाहिए पहले दिन टूर्नामेंट में नगला गजपति क्रिकेट क्लब व सुरजनपुर की टीमों के बीच टॉस किया गया।
सुरजनपुर की टीम ने टॉस जीतकर नगला गजपति को बैटिंग करने का मौका दिया नगला गजपति ने 16 ओवर में 127 रन का लक्ष्य दिया जवाब में उतरी सुरजनपुर की टीम ने 14 ओवर में 5 विकेट खोकर मैच को जीत लिया साथ ही मैन ऑफ द मैच राजू को दिया गया उन्होंने 42 रन का योगदान देकर 2 विकेट भी लिए थे कार्यक्रम में निबंध उर्फ बीआईपी रामकिशोर सुदामा राहुल कुमार सामंत यादव टीटू दुबे सनी राठौर विवेक यादव शैलेश यादव आदित्य आदि लोग मौजूद रहे।वहीं मैच का उद्घाटन पप्पू यादव ने किया।