कृषि बिलों के विरोध में किसान महापंचायत का आयोजन

रिपोर्ट
प्रताप सिंह/प्रवीन कुमार
मथुरा संदेश महल समाचार

कृषि बिलों के विरोध में जनसमर्थन जुटाने एवं नहरों में पानी छोड़े जाने की माँग एवं आवारा गौवंश को गौशालाओ में भिजवाने की माँग को लेकर चौधरी चरण सिंह महाविद्यालय अकोला में किसान महापंचायत का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता फ़ौरन सिंह काका ने की। तथा संचालन यशपाल सिंह चाहर ने किया। इस किसान महापंचायत में निर्णय लिया गया है। कि 4 जनवरी को केंद्र सरकार ने किसानों के पक्ष में कोई ठोस निर्णय नहीं लिया तो हजारों की संख्या में आगरा के किसान दिल्ली के लिए कूच करेंगे। किसान नेता श्यामसिंह चाहर ने कहा है कि नहरों में पानी नहीं आ रहा है।
किसानों की फसलें बर्बाद हो रही हैं। आवारा पशुओं से खेती चौपट हो रही हैं।
नहरों माइनरों में टेल त क पानी छोड़े जाने की माँग की गई है। और आवारा पशुओं को गौशाला में भिजवाने की माँग की गई है। महापंचायत में निर्णय लिया गया है। कि अगर 8 जनवरी तक नहरों माइनरों में टेल तक पानी औऱ आवारा पशुओं का कोई इंतजाम नहीं किया गया तो 10 जनवरी को किसान संगठित होकर सरकारी संस्थाओं में आवारा पशुओं को भरने का काम करेंगे जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होंगी। किसान महापंचायत में मौजूद सावित्री चाहर, सोमबीर यादव, मुकेश पाठक,लाखन सिंह फ़ौजदार,विजेन्द्र तोमर सुरेन्द्र सिंह चाहर,नेत्रपाल चाहर,रामवीर चाहर, मान सिंह,अवधेश सौलंकी बच्चू सिंह नाहर सिंह, पुष्पेन्द्र चाहर अमन चाहर, सत्या चाहर प्रदीप शर्मा,चौधरी माँगे लाल,आदि लोग मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!