यूपी बोर्ड परीक्षा फॉर्म भरने की तारीख बढ़ी लापरवाही बरतने वालों के विरुद्ध होगी कार्यवाही

रिपोर्ट
प्रवीन कुमार
आगरा संदेश महल समाचार

यूपी बोर्ड परीक्षा फॉर्म भरने की तारीख बढ़ा दी गई है।इस दौरान यदि छात्र छूटे तो विद्यालय प्रधानाचार्य जिम्मेदार होंगे।
बताते चलें कि 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा का फॉर्म भरने की तारीख पांच जनवरी तक बढ़ाई और कक्षा नौ और 11 में पंजीकरण 10 जनवरी तक किया जाएगा।इसके साथ कक्षा नौ और 11 में अग्रिम पंजीकरण कराने से रह गए छात्र-छात्राओं को भी पंजीकरण कराने का मौका दिया गया है। इसकी अंतिम तारीख 10 जनवरी है।
बोर्ड ने निर्देश दिया है कि जो छात्र-छात्राएं फॉर्म भरने या पंजीकरण कराने से रह गए हैं, उनकी प्रक्रिया पूरी करा ली जाए। कोई विद्यार्थी यदि छूटता है तो उसके लिए संबंधित स्कूल के प्रधानाचार्य को जिम्मेदार माना जाएगा।
यूपी बोर्ड सचिव की ओर से जिला विद्यालय निरीक्षक को पत्र जारी किया गया है। इसमें कहा है कि जानकारी में आया है कि छूट हुए विद्यार्थियों का अग्रिम पंजीकरण करवाने व बोर्ड परीक्षा फॉर्म भरवाने में प्रधानाचार्य ढिलाई करते हैं। इस पर नाराजगी जताई।
आगरा मंडल के मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक डॉ. मुकेश अग्रवाल का कहना है कि कोरोना की परिस्थितियों को देखते हुए बोर्ड ने परीक्षा फॉर्म भरने और अंग्रिम पंजीकरण कराने की तारीख बढ़ाई है। उद्देश्य यह है कि कोई विद्यार्थी छूट न जाए। अब फॉर्म भरने वालों को निर्धारित विलंब शुल्क जमा करना होगा।
बोर्ड सचिव ने कहा कि परीक्षा फॉर्म भरने में ढिलाई बरतने पर राजकीय व सहायता प्राप्त विद्यालयों के प्रधानाचार्य के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करने की संस्तुति की जाएगी। वित्त विहीन विद्यालयों की मान्यता समाप्त करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। जिला विद्यालय निरीक्षक से अपेक्षा की गई है कि वह प्रधानाचार्यों को इसकी जानकारी दे दें।
शैक्षणिक सत्र 2020-21 की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा के लिए जिले में 1,21,708 विद्यार्थियों ने फॉर्म भरा है। हाईस्कूल संस्थागत परीक्षार्थी 65,095 और व्यक्तिगत 111 हैं। इंटरमीडिएट के संस्थागत परीक्षार्थी 55863 व व्यक्तिगत 639 हैं। बोर्ड परीक्षा फॉर्म भरे जाने की प्रक्रिया चल रही है।

error: Content is protected !!