रिपोर्ट
मोहम्मद आसिफ
मैनपुरी संदेश महल समाचार
कस्बा बरनाहल में एक महिला की हत्या कर शव को जलाने की घटना ने सबको दहला दिया। यहां तो मानवीय संवेदना की हद ही खत्म कर दिया। बोरवेल के गड्ढे में जलते हुए शव को निकालने के लिए पुलिस और दमकल टीम को पांच घंटे मशक्कत करनी पड़ी।
दमकलकर्मियों ने पहले आग को बुझाया। इसके बाद अधजला शव बाहर निकाला जा सका। शव की हालत देखकर वहां मौजूद ग्रामीण सहम गए।
थाना कुर्रा क्षेत्र के गांव सुंदरपुर निवासी पच्चीलाल ने 22 वर्षीय पुत्री पप्पी का विवाह 17 जून 2020 को थाना क्षेत्र के मोहल्ला जाटवान निवासी अमित कुमार से की थी। मंगलवार सुबह सूचना मिली कि बेटी की हत्या कर दी गई है। इस पर मायके पक्ष के लोग मोहल्ला जाटवान पहुंचे। इससे पहले ससुरालवाले घर में ताला डालकर भाग चुके थे। बेटी की तलाश की तो कुछ देर बाद खेत में बोरवेल के गड्ढे से धुआं निकलता देख परिजन वहां पहुंचे तो उनके होश उड़ गए।
गड्डे में पप्पी का शव जल रहा था। सूचना पाकर प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह और दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे। बोरवेल का गड्ढा होने के साथ ही कई फीट गहरा था। उसमें धुआं भी उठ रहा था। इस कारण अंदर कुछ भी साफ नजर नहीं आ रहा था। ऐसे में दमकल कर्मियों ने विवाहिता के शव को बाहर निकाले जाने के लिए पहले पानी डालकर आग को बुझाया। इसके बाद गड्ढे को पानी से काफी भर दिया गया। इससे जला हुआ शव ऊपर आ गया। करीब पांच घंटे बाद शव बाहर निकाला जा सका।
मृतका के पिता पच्चीलाल ने आरोप लगाया कि शादी के कुछ समय बाद से ही ससुरालवाले अतिरक्त दहेज में सोने की चेन, अंगूठी की मांग करते हुए पुत्री को प्रताड़ित कर रहे थे।रात बेटी की हत्या करने के बाद शव को पुराने बोरवेल के गड्ढे में फेंक दिया। गड्ढे में शव के ऊपर लकड़ी डालकर आग लगा दी गई। मृतका पप्पी के पिता ने महिला के पति अमित कुमार, ससुर कुंवर पाल, सास मंजू देवी और देवर सुमित के खिलाफ तहरीर दी। थाना प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।ललाश जारी है