रिपोर्ट
उमेश बंसल
लखीमपुर-खीरी संदेश महल समाचार
उत्तर प्रदेश के जिला लखीमपुर-खीरी के थाना खीरी क्षेत्र अंतर्गत ओयल के गांव सुन्सी में हुए सरजीत तिवारी हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर एक महिला और उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक के अनुसार महिला के गांव के ही हरपाल और सरजीत से घनिष्ठ संबंध थे, जिससे हरपाल, सरजीत से रंजिश रखता था। घटना की रात हरपाल ने सरजीत को महिला के साथ देख लिया था,जिससे गुस्से में आकर उसने सरजीत की बेल्ट से गला घोंटकर हत्या कर दी शव पुआल में छुपा दिया।
गौरतलब हो कि थाना खीरी की पुलिस चौकी ओयल क्षेत्र के गांव सुन्सी निवासी सरजीत तिवारी (22) का शव उसके घर के पास पुआल के ढेर के नीचे दबा मिला था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला घुटने से मौत होने की पुष्टि हुई थी। पुलिस ने मृतक के भाई प्रदीप तिवारी की ओर से गांव की एक महिला और हरपाल के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर दोनों को हिरासत में लिया था। एसपी विजय ढुल ने बताया कि दोनों आरोपियों से पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो दोनों ने अपना जुर्म स्वीकार किया। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार महिला और हरपाल आपस में रिश्तेदार हैं और पड़ोस में ही रहते हैं। महिला के सरजीत और हरपाल से घनिष्ठ संबंध थे। हरपाल महिला से नजदीकियां बढ़ने के कारण सरजीत से रंजिश रखता था। हरपाल ने महिला के घर पर सरजीत को देख लिया। और वह आपा खो बैठा सरजीत की उसी की बेल्ट से गला घोंटकर हत्या कर दी। बाद में महिला की मदद से शव पुआल के ढेर में शव छिपा दिया। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त बेल्ट घटना स्थल से बरामद की है। पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।