मंद्बुद्द युवक को चोर समझ मारी गोली मौत पुलिस कर रही तफ्तीश

रिपोर्ट
नितिन कुमार
मैनपुरी संदेश महल समाचार

जनपद मैनपुरी के एक थाना क्षेत्र में मंदबुद्धि युवक को चोर समझ युवक को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। बताया गया है कि युवक अपनी रिश्तेदारी में गया था। जो बीती रात्रि शौंचक्रिया करने गया था। रात्रि में कोहरा अधिक होने के कारण युवक रास्ता भटक दूसरे गाँव में पहुँच गया। जहाँ ग्रामीणों ने चोर समझ पहले तो युवक की जमकर मारपीट की। जब इतने से आरोपियों का मन नहीं भरा तो युवक को गोली मार दी। जिससे युवक की मौत हो गयी। जानकारी होने पर थाना प्रभारी मय पुलिस बल के मौके पर पहुँच गए। जहाँ पर मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी होने पर मृतक के परिजन भी मौके पर पहुँच गए। मौके पर पहुंचे परिजनों ने आरोपियों के विरुद्ध नामजद तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।बताते चलें कि पूरा मामला जनपद मैनपुरी के थाना औंछा क्षेत्र का है। जहाँ सनी पुत्र श्यामसुंदर उर्फ़ करू निवासी ग्राम खेरिया अहमद थाना जसराना जनपद फिरोजाबाद है। जो थाना औंछा क्षेत्र के ग्राम सावज निवासी चुन्नीलाल पुत्र अमीर सिंह के यहाँ 11 जनवरी को आया था। बताया गया है कि सनी मंद्बुद्दी था। जो बीती रात्रि करीब 3:30 बजे शौंचक्रिया करने के लिए खेतों की तरफ गया था। रात्री में कोहरा अधिक होने के कारण युवक रास्ता भटक पडोसी गाँव नगला भजन में पहुँच गया। वहीँ मृतक के परिजनों द्वारा दी गयी तहरीर में आरोप लगाया गया है कि नगला भजन निवासी दुर्विजय पुत्र रसालसिंह कठेरिया, रुकमसिंह पुत्र उजागर सिंह कठेरिया, उमाशंकर पुत्र रामौतार कठेरिया व एक अज्ञात व्यक्ति ने चोर – चोर कहकर पकड़ लिया। सभी लोगों ने पहले तो युवक की जमकर मारपीट की बाद में गोली मारकर ह्त्या कर दी और पडोश में भट्टे के पास बने बरामदे में युवक गिर गया। जहाँ पर सनी की मौत हो गयी। सुबह जब किसी ने घटना के बारे में थाना पुलिस को सूचना दी तो थाना प्रभारी ऋषि कुमार मय पुलिस बल के मौके पर पहुँच गए। तभी चुन्नीलाल दूध लेने के लिए जा रहे थे। तभी भट्टे के पास भीड़भाड़ देख कर रुक गए। जब सनी की लाश को देखा तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गयी। वहीँ इस घटना के बारे में चुन्नीलाल ने मृतक सनी के परिजनों को बताया। घटना की जानकारी होने पर मृतक के परिजन मौके पर पहुँच गए। जहाँ मृतक के परिजनों ने उपरोक्त आरोपियों के नामदर्ज तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है। वहीँ इस पूरे मामले में प्रभारी निरीक्षक ऋषिकुमार का कहना है कि मृतक के परिजनों के द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।वहीँ इस पूरे मामले में क्षेत्राधिकारी दद्दन प्रसाद गौड़ से बात करने पर बताया गया है कि मृतक युवक मंद्बुद्दी था। जो थाना औंछा क्षेत्र के गाँव नगला सावज में अपने चाचा के यहां 11 जनबरी को आया हुआ था। बीती रात्री समय करीब साड़े तीन बजे मृतक सनी शौंचक्रिया करने के लिए खेतों की तरफ गया था। रात्री में कोहरा अधिक होने के कारण युवक रास्ता भटक पडोसी गाँव नगला भजन में पहुँच गया। जहाँ पर ग्रामीणों ने चोर समझ युवक को पकड़कर पहले तो जमकर मारपीट की बाद में उसको गोली मार दी। जिससे युवक की मौत हो गयी। मामले में मृतक के परिजनों ने तीन नामदर्ज व एक अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी है। जिसके आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। तथा आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम लगा दी गयी। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर कार्यवाही की जायेगी।

error: Content is protected !!