कोरोना संक्रमण से हुई मौतों से सहमा मैनपुरी

मैनपुरी से संदेश महल ब्यूरो रिपोर्ट प्रवीन कुमार के साथ

कोरोना संक्रमण से 24 घंटे में तीन संक्रमितों की मौत हो गई। कस्बा घिरोर, जागीर के गांव मलिकपुर और बेवर निवासी तीन संक्रमितों ने सैफई मेडिकल कॉलेज में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।एक दवा विक्रेता सहित 25 लोग पॉजिटिव मिले। जिले में संक्रमण से मरने वालों की संख्या 24 हो गई। कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 1288 पहुंच गई है। 1074 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 190 का वर्तमान में उपचार चल रहा है। बताते चलें कि कस्बा बेवर के जीटी रोड निवासी एक महिला कैंसर से पीड़ित थीं। उनका मेडिकल कॉलेज सैफई में उपचार चल रहा था। 22 अगस्त को महिला की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। सोमवार रात महिला की सैफई मेडिकल कॉलेज में मौत हो गई। थाना एलाऊ क्षेत्र के गांव मलिकपुर निवासी 38 वर्षीय एक व्यक्ति कुछ दिन पूर्व कुरावली थाना क्षेत्र में हुई सड़क दुर्घटना में घायल हुआ था। वह मेडिकल कॉलेज सैफई में भर्ती था। जांच के दौरान 23 अगस्त को उसकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। मंगलवार को उपचार के दौरान मेडिकल कॉलेज सैफई में उसने दम तोड़ दिया। कस्बा घिरोर निवासी 85 वर्षीय एक वृद्ध को पिछले कुछ दिनों से बुखार आ रहा था। सोमवार को वृद्ध को मेडिकल कॉलेज सैफई में भर्ती कराया गया। यहां जांच के दौरान उसकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।वृद्ध की सैफई मेडिकल कॉलेज में मौत हो गई।