रिपोर्ट
हिमांशु यादव
मैनपुरी संदेश महल समाचार
दन्नाहार थाना क्षेत्र में चोरों द्वारा चोरी की घटना को दिए गए अंजाम के बाद शशांक यादव पुत्र सूरज सिंह ग्राम नंगला पती थाना कुर्रा ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया गया था कि डयूटी के दौरान 315 बोर रायफल के साथ साउथ ईस्ट सिरसागंज रोड स्थित पावर हाउस गोदाम पर अन्दर नन्दकिशोर गन मैन के साथ में थी।गोदाम के मेन गेट पर प्रदीप कुमार गनमैन और एक गार्ड अवनीश कुमार की डियूटी परिसर मेन गेट के अन्दर थी । गेट के दोनों गनमैन प्रदीप व अवनीश गोदाम के अन्दर बने तम्वू मे आ गये थे।रात्रि अचानक कुछ लोग आ गये।उन लोगो को टोका तो टोकते ही वह लोग हम लोगो के साथ मारपीट करने लगे , इसी दौरान मैंने अपनी रायफल 315 बोर से फायर झोंका।दूसरा फायर प्रयास किया तो फायर नहीं हुआ और जिन्दा राउण्ड 315 बोर बाहर गिर गया मेरी रायफल वही छूट गयी। हम लोग अपनी जान बचाकर भागे।
दुबारा टेंट में आकर देखा तो कोई भी असलाह मौजूद नहीं था मेरे पास एक रायफल 315 बोर व 24 कारतूस 315 बोर व मेरे साथी प्रदीप कुमार पुत्र राजेन्द्र सिंह निवासी नंगला रामकिशन थाना मौहम्दाबाद फर्रूखाबाद की एक नाली बन्दूक व नन्द किशोर पुत्र लज्जराम निवासी नगंला खुसाल थाना करहल मैनपुरी की एक नाली बन्दुक व 20 कारतूस चोर उठा करके जा चुके थे। पुलिस ने तहरीर के आधार पर थाना हाजा पर मु0अ0सं0 10/20 धारा 382/458 भा.द.वि. पंजीकृत किया गया । उपरोक्त घटना के सफल अनावरण/अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पांच टीमों को गठित किया गया था।मुखबिर द्वारा सूचना पर बिजली के गोदाम से बदमाश राइफल व बन्दूक व बिजली टावर का सामान लूटने वाले कुछ लोग लूटे हुए सामान को कैंटर में लाद कर बेचने के लिए जा रहे है।सूचना पर प्रभारी निरीक्षक दन्नाहार के द्वारा गंगसी नहर पुल की पिकेट पर तैनात कर्मचारी गणों को द्वारा उचित माध्यम अवगत कराया गया पुलिस टीम मौके पर आ गयी व सभी को घटनाक्रम व मुखबिर की सूचना से अवगत कराते हुए जवाँपुर पुल पर वाहन चेकिंग शुरू करायी गई कुछ देर में पुल के पास कोसमा की तरफ से एक कैंटर आता हुआ दिखाई दिया जो सड़क पर हो रही चैकिंग को देख कर रुक गया व धीरे धीरे पीछे की और मुड़कर भागने का प्रयास करने लगा मुखबिर के द्वारा उस कैंटर की और इशारा कर बताया गया।पुलिस टीम कैंटर की तरफ बढी।तिरपाल से ढके हुए कैंटर के पीछे की तरफ से पांच व्यक्ति उतर कर भागते हुए दिखाई दिए पुलिस टीम द्वारा रुकने के लिए कहा गया कि तभी बदमाशो ने तीन राउंड फायर किये।तीन व्यक्तियों को अलग अलग राइफल व बन्दूक के साथ पकड़ लिया पकडे गए बदमाशो में से अपना नाम राजेश पुत्र रामनाथ निवासी वलीपुर थाना नगला खंगर जिला फिरोजाबाद बाताया व जामा तलाशी में हाथ में पकड़ी राइफल 315 बोर फैक्ट्री मेड न. AB 0508658 बरामद हुई व एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर का बरामद हुआ।दूसरे ने अपना नाम दीपांशु पुत्र रामौतार निवासी मोती झील के पास सराय दयानत थाना सिविल लाइन जिला इटावा बताया व जामा तलाशी में हाथ में पकड़ी 12 बोर फैक्ट्री मेड बन्दूक एक नाली न. M 7898 लिखा है बरामद हुई। तीसरे ने अपना नाम आकाश पुत्र राजेश निवासी मोती झील के पास सराय दयानत थाना सिविल लाइन जिला इटावा बताया व जामा तलाशी में हाथ में पकड़ी 12 बोर फैक्ट्री मेड बन्दूक एक नाली न. 52985 लिखा है बरामद हुई है। अन्य बदमाशो का नाम दीपक,सर्वेश यादव पुत्र श्याम सिंह यादव निवासी पाली थाना भरथना जिला इटावा बताया।दीपांशु के साथ आये तो जंगले में सिरसा गंज रोड स्थित बिजली स्टोर का सामान जो सात दिन पहले हम लोगो ने चोरी किया था जिसमें राजेश पुत्र रामनाथ निवासी वलीपुर थाना नगला खंगर जिला फिरोजाबाद,दीपांशु पुत्र रामौतार निवासी मोती झील के पास सराय दयानत थाना सिविल लाइन जिला इटावा व आकाश पुत्र राजेश निवासी मोती झील के पास सराय दयानत थाना सिविल लाइन जिला इटावा ने सुरक्षा गार्ड से मार पीट कर असलाह छीने थे।टावर का सामान दीपक व् सर्वेश के कहने से शैलेन्द्र पुत्र शांति प्रसाद निवासी जसवंत पुर थाना जसवंत पुर जिला इटावा कबाड़ी को बेचने ले जा रहे थे। दीपांशु ने बताया कि घटना रात हम लोग जिस ट्रक से आये थे वह ट्रक सिंधिया तिराहे के आगे एक होटल पर दो दिन से अपना बकाया भाड़ा लेने के लिए खड़ा है।सभी को कारण गिरफ्तारी बताते हुए अंतर्गत धारा 395, 412 IPC व् 3\25\27 ARMS ACT व 307 IPC पुलिस मुठभेड़ के अंतर्गत हिरासत पुलिस में अभियुक्त दीपांशु की सूचना पर सिंधिया तिराहे से आगे कृष्णा ढाबे पर ट्रक नं RJ 29 BN 5383 के पास खड़े व्यक्ति सहित ट्रक में बैठे लोगों में अपना नाम समयदीन पुत्र हाजी अब्दुल्ला निवासी झिवाना थाना चौपनकी जिला अलवर राजस्थान बताया व दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम युनुस पुत्र सौदान निवासी भीम नगर थाना NEB जिला अलवर राजस्थान तीसरे ने अपना नाम प्रह्लाद पुत्र ख्याली निवासी बिचगांव थाना लक्ष्मण ग जिला अलवर राजस्थान बताया व् चौथे ने अपना नाम खुर्सिद समयदीन पुत्र हाजी अब्दुल्ला निवासी झिवाना थाना चौपनकी जिला अलवर राजस्थान बताया व् खुर्सिद ने पूछने पर बताया कि मैं इस ट्रक का सेठ हूँ । क्योकि यह ट्रक मेरे चाचा माजिद का है और मैं इस ट्रक का संचालक हूँ।मैंने ही यूनुस व प्रह्लाद के कहने पर अपना ट्रक अपने छोटे भाई समयदीन को अलवर से सामान लादने के लिए ढेड लाख रुपया के भाड़े पर भेजा था आज समयदीन ट्रक में माल लोड कर जा रहा था की मैं,प्रह्लाद व् यूनुस ट्रक का बचा हुआ भाडा लेने के लिए अपनी गाडी स्विफ्ट DZIRE कार न RJ 40 CA 7890 से ढाबे पर रुके थे।ट्रक का ड्राईवर तारी निवासी पिनगुआ थाना व जिला नुहू राजस्थान मौके से आपको देख कर भागा था , वही एक सप्ताह पहले यही ट्रक लेकर समयदीन के साथ माल लादने आया था। अभियुक्त समयदीन उपरोक्त को जुर्म धारा 395,412 IPC व खुर्सिद, प्रह्लाद , युनुस उपरोक्त को जुर्म धारा 395,412,120B IPC से अवगत करते हुए। हिरासत पुलिस में लिया गया।ट्रक न. RJ 29 BN 5383 व् एक स्विफ्ट DZIRE कार न RJ 40 CA 7890 को पुलिस ने कब्जे में ले लिया गया।