बाराबंकी से संदेश महल ब्यूरो रिपोर्ट राजेश प्रताप सिंह के साथ
ताजिया लेकर जा रहे तीन युवकों के पकड़े जाने से नाराज लोगों ने मंगलवार शाम मसौली के शहाबपुर चौराहे पर रामनगर-बहराइच मार्ग जामकर हंगामा किया। रोड जाम होने से वाहनों की लंबी लाइन लग गई। करीब दो घंटे तक चले प्रदर्शन की सूचना पर पहुंचे एसडीएम सदर और एएसपी लोगों को समझाकर शांत कराया। कस्बा शहाबपुर निवासी मो. वैस, अली हुसैन और जुबेर सुरसंडा गांव से मंगलवार शाम ताजिया खरीदकर ले जा रहे थे। सूचना मिलने पर शहाबपुर चौराहे से प्रभारी निरीक्षक विजेन्द्र शर्मा ने तीनों को पकड़ लिया। इसकी सूचना मिलते ही तमाम संख्या में लोग हाईवे पर पहुंच गए और मार्ग जामकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। करीब दो घंटे तक चले इस प्रदर्शन के दौरान हाईवे के दोनों ओर वाहनों की लाइनें लग गई और मार्ग पर आवागमन पूरी तरह से ठप हो गया। सूचना मिलते ही फतेहपुर, नगर कोतवाली, जहांगीराबाद समेत कई थानों पुलिस मौके पर पहुंच गई। एएसपी आरएस गौतम, सीओ रामनगर दिनेश दुबे, एसडीएम सदर अभय पांडेय मौके पर पहुंचे और प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझाने का प्रयास किया। पकड़े गए तीनों युवकों को छोड़ने की मांग पर लोग अड़ गए। इसके बाद पुलिस तीनों को ताजिया समेत लेकर मौके पर पहुंची। प्रदर्शनकारियों से वार्ता के बाद मामला शांत हुआ। एएसपी ने बताया कि प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझा कर मामले को शांत करा दिया गया है।