रिपोर्ट
रमेश कुमार तिवारी
प्रयागराज संदेश महल समाचार
जनपद प्रयागराज के बिकास खण्ड मऊआइमा के तिलई बाजार,महमदपुर, घीनपुर,भाले का वन, हरी का पूरा,व बाजार से लगे बिकास खण्ड बहरिया के परमानन्दपुर, पूरेभावा,गोवर्धनपुर,हटिया,भवानीगढ, आदि गांवों में गौ एवं गौबंश की स्थिति दयनीय है।
छुट्टा गोवंश अनियन्त्रित वाहनों के कारण एक्सीडेंट होते रहते हैं,कई बार नुकसान होने पर कुछ लोग क्रोध में मार देते हैं। घायल गोवंश के सहायतार्थ योगी राज में भी शासन की ओर से समुचित व्यवस्था नही है। बृजेश तिवारी प्रखण्ड अध्यक्ष बिहिप गोरक्षा बिभाग मऊआइमा क्षेत्र में बहुत ही सक्रिय एवं सराहनीय कार्य कर रहे हैं।कई बार एक्सीडेंटल एवं चोटिल पशुओं की सेवा करते रहते हैं छुट्टा पशु किसकी जिम्मेदारी हैं।
सरकार की सरकारी मशीनरी की या समाज कीगाँव में लोग बेखौफ पशु छोड़ रहे हैं बछड़ा या सांड के साथ अब दूध बंद होने पर गाय भी छोडने लगे हैं खेतो में नुकसान के साथ उद्दण्ड सांड जनहानि भी कर चुके हैं सरकार गोरक्षा के लिए सजग है तो नियंत्रण के लिए प्रभावी कदम उठाने में देरी नही होनी चाहिए पत्र के माध्यम से उत्तर प्रदेश सरकार का ध्यानाकर्षण करते हुए आग्रह है कि शीघ्र ही तिलई बाजार एवं आस पास के गाँव में घूमरहे छुट्टा पशुओं को पकड़ने का मुहिम जारी करें।