आजादी के बाद सबसे क्रूर सरकार,वह है मोदी सरकार- प्रमोद तिवारी

रिपोर्ट
रामेश कुमार तिवारी
प्रयागराज संदेश महल समाचार

किसान आंदोलन का समर्थन करते हुए कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्य प्रमोद तिवारी ने कहा कि मोदी सरकार आजादी के बाद सबसे क्रूर और बर्बर सरकार साबित हुई है।कृषि और किसानों के हित में कड़कड़ाती ठंड और बारिश में दिल्ली की सीमा पर आंदोलनरत किसानों की मांगों को बगैर पर्याप्त कारण के सरकार ठुकरा रही है। साथ यह भी कहा कि मोदी सरकार अडानी और अंबानी जैसे पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने के लिए देश की कृषि और किसानों के हित को पूंजीपतियों की तिजोरी में गिरवी रख रही है। वहीं पूर्व सांसद,शिक्षक क्षेत्र से विधान परिषद के सदस्य रहे ओम प्रकाश शर्मा के निधन पर गहरा दुख ब्यक्त करते हुए कहा कि शर्मा के निधन से शिक्षक जगत यह एक अपूर्णनीय क्षति है।

error: Content is protected !!