शिवानी मिश्रा ने किया महिला हेल्प डेस्क रूम का उद्दघाटन

नितिन कुमार
मैनपुरी संदेश महल

उत्तर प्रदेश के जिला मैनपुरी के औंछा कस्बा के थाना परिसर में मिशन शक्ति के तहत महिला हेल्प डेस्क रूम का शुभारंम्भ कस्बा औंछा निवासी महिला शिक्षिका शिवानी मिश्रा द्वारा फीता काटकर किया गया।

इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में शिवानी मिश्रा ने कहा कि महिलाओं के साथ होने वाले अपराधों के बारे में थाने में शिकायत करते समय पीड़ित महिला पुरुष पुलिसकर्मी को अपनी समस्या बताने में झिझकती थीं अब महिला डेस्क पर वह अपनी समस्या आसानी से रख सकती हैं साथ ही उन्होंने शासन द्वारा महिलाओं के साथ होने वाले अपराधों पर लगाम लगाने के लिये किये गये उपायों के बारे में बताया इस मौके पर थाना प्रभारी ऋषि कुमार,उपनिरीक्षक साहब सिंह,मोहन शर्मा राधाचरण विजेंद्र सिंह शिशुपाल सिंह योगेश कुमार टीना मिश्रा विनोद कुमार यादव सन्जीव मिश्रा राजीव कुमार राकेश यादव शिवप्रताप सिंह अर्जुन सिंह सराफत अली राजेन्द्र सिंह आदि लोग मौजूद रहे।

error: Content is protected !!