बेटी फिर बाप ने कमरे में फांसी लगाकर दे दी जान, पुलिस कर रही पड़ताल

रिपोर्ट
सूर्य प्रकाश मिश्र
सीतापुर संदेश महल समाचार

उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले के खैराबाद इलाके में लखीमपुर मार्ग पर स्थित नानकारी गांव में एक सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। पहले एक युवती ने फंदे से लटक कर जान दे दी, उसके कुछ घंटों बाद ही उसके पिता ने भी फांसी का फंदा डाल कर मौत को गले लगा लिया। फिलहाल घटना के कारणों का पता नहीं चला है।
पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है। पिता-पुत्री के शवों को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस का कहना है कि घटना के हर पहलू पर जांच की जा रही है।कोतवाली देहात क्षेत्र के गुलाबपुर गांव निवासी सूरज (45) पुत्र महावीर अपनी तीन बेटियों के साथ खैराबाद इलाके में लखीमपुर मार्ग पर स्थित शहर से सटे नानकारी गांव में किराए के मकान पर रहता था। वह कपड़े सिलाई कर परिवार की जीविका चलाता था।
उसकी पत्नी की करीब दो साल पूर्व मौत हो गई थी। मंगलवार की देर शाम करीब आठ बजे सूरज की अट्ठारह वर्षीय बेटी शालू ने घर के कमरे में फंदे से लटक कर खुदकुशी कर ली। यह देखकर उसकी छोटी बहनों ने घर के बाहर घूम रहे अपने पिता को जानकारी दी। उसके बाद लोगों ने पुलिस बुलाई।
पत्नी की मौत के बाद छोटी बेटियों को उसकी बहन अपने साथ ले गई थी
पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर दिया। सूत्र बताते हैं कि इसके बाद देर रात करीब 11 बजे उसी कमरे में सूरज भी फंदे से लटक गया। इस दौरान वह घर में अकेला था। उसकी दो छोटी बेटियों को पत्नी की मौत के बाद उसकी बहन अपने साथ लेकर चली गई थी।
ग्रामीणों ने इसकी जानकारी पर पुलिस को खबर दी। पुलिस मौके पर पहुंची और सूरज के शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू की। पहले पुत्री, फिर उसके पिता द्वारा खुदकुशी का मामला किसी के गले नहीं उतर रहा है। अभी तक घटना के कारणों का भी पता नहीं चल सका है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

error: Content is protected !!