कौवे के मृत मिलने से घोषित किया गया कंटेन्मेट जोन

रिपोर्ट
उमेश बंसल
लखीमपुर-खीरी संदेश महल समाचार

औरंगाबाद क्षेत्र में एक और कौए के मृत पाए जाने के बाद बर्ड फ्लू को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है। और एक किलोमीटर क्षेत्र कंटेन्मेंट जोन घोषित कर दिया गया है। रविवार से क्षेत्र में पक्षियों की गणना कराई जाएगी।
जिला पशुपालन अधिकारी डॉ तरुन तिवारी ने बताया कि औरंगाबाद क्षेत्र में एक कौए के मृत मिलने के बाद एक किलोमीटर क्षेत्र को कंटेन्मेंट क्षेत्र घोषित करने के बाद वहां रविवार से सघन निगरानी अभियान चलाया जाएगा। इसके लिए पशु चिकित्सकों की गठित टीम से पक्षियों की गणना कराई जाएगी। गणना के दौरान बीमार मिलने वाले पक्षियों को चिह्नित कर उन्हें मारने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही उस जगह पर चूना डलवाया जाएगा। मुर्गी फार्मों पर विशेष रूप से निगरानी रखी जाएगी ताकि बर्ड फ्लू के फैलाव को रोका जा सके। इसके अलावा निगरानी में लगी पशु चिकित्सकों की टीम को मुर्गी फार्मों और कौए के मृत मिलने वाले स्थान पर दवा का छिड़काव कराए जाने के निर्देश दिए गए हैं। इससे पहले बांकेगंज, अलीगंज, मैलानी,गुलरिया आदि कौए मृत पाए गए थे। जिनमें एक कौए के शव की जांच में बर्ड फ्लू होने की पुष्टि हुई है।

error: Content is protected !!