रिपोर्ट
मोहम्मद आसिफ
संदेश महल समाचार पत्र
राष्ट्रीय बालिका दिवस पर शहर में मशाल जुलूस का आयोजन किया गया। मशाल जुलूस का शुभारंभ करने पहुंचे सीडीओ ईशा प्रिया और सीएमओ डॉक्टर ए के पांडेय ने हरी झंडी दिखाकर किया शुभारंभ। मशाल जुलूस शहर के आर सी डिग्री कॉलेज से शुरू होकर सीएमओ कार्यालय तक निकाला गया। जिसमें दो विद्यालय की छात्राओं ने हिस्सा लिया। मशाल जुलूस में आर सी इंटर कॉलेज और राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की 2 सेंकड़ा से अधिक छात्राओं ने मशाल जुलूस में शामिल होकर राष्ट्रीय बालिका दिवस पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ लिखे हुए स्लोगन और जलती हुई मशाल पकड़ कर जलूस निकाला। मशाल जुलूस में शामिल डॉक्टर शेफाली यादव आराधना गुप्ता महिला थाना अध्यक्ष एकता सिंह, प्रवर्तन अधिकारी डॉ कौशलेंद्र सिंह, विद्यालय की शिक्षिका भी शामिल रहीं। तो वही पुलिस व्यवस्था अपर पुलिस अधीक्षक मधुबन कुमार और सीओ सिटी अभय नारायण राय सहित व्यवस्था को दुरुस्त रखते हुए मशाल जुलूस को संपन्न कराया गया।