प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों ने देखा लाइव सम्बोधन

रिपोर्ट
मोहम्मद आसिफ
मैनपुरी संदेश महल समाचार

तीन लाख 42 हजार 322 लाभार्थियों को 2409 करोड़ एक साथ खातों में मिला

नगर पंचायत कार्यालय परिसर में एसडीएम अनिलकुमार कटियार क अध्यक्षता में पीएम स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि के अंतर्गत जिन महिला लाभार्थियों को लाभ मिला है या मिल रहा है उनको व प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का टीवी पर लाइव संबोधन दिखाया गया।

बालिकाएं व महिलाएं आज सरकारी योजनाओं का लाभ लेकर स्वयं आत्मनिर्भर बनकर अपने परिवारों को भी आत्मनिर्भर बना रही हैं।प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री आवास योजना से ग्रामीणों व शहरी गरीबों को आवास मिल रहा है।आने वाले दो वर्षों में सभी के पास अपना आवास होगा।प्रधानमंत्री शहरी आवास की तीनों किस्तें एक साथ तीन लाख 42 हजार 322 लाभार्थियों को 2409 करोड़ रुपये एक साथ खातों में भेजा गया इस अवसर पर ईओ सुभाषचंद्र, नगर पंचायत घिरोर बीडीओ धीरेंद्र कुमार यादव,जेई प्रशांत कुमार यादव,लिपिक अतीक अहमद,सभासद काकुल शर्मा,ब्रह्मचंद कुमार,संजीव शाक्य,राम औतार,रौनक गांधी ,आदि के साथ दर्जनों महिलाएं मौजूद रहीं।

error: Content is protected !!