रिपोर्ट
विमल किशोर
सीतापुर संदेश महल समाचार
उद्देश्य भी पवित्र था,प्रयास भी सार्थक और आयोजन विश्वविख्यात महाऋषि दधीचि की पवित्र पावन धारा धाम मिश्रित तीर्थ नगरी में किया गया। मौके पर पहुंचे संपादक संदेश महल समाचार पत्र को जिला ब्यूरो प्रमुख सूर्य प्रकाश मिश्र ने गुलदस्ता भेंट कर सम्मानित किया।
इसी कड़ी में जिसमे संदेश महल समाचार पत्र के संपादक जयप्रकाश रावत पहुंचकर अपने कर्तव्य निष्ठ कर्त्तव्ययोगी समाचार पत्र प्रतिनिधियों के साथ एक आवश्यक बैठक की।श्री प्रकाश बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि तपोभूमि के सबसे पवित्र और चर्चित केन्द्र और पावन धरा पर आने का सौभाग्य मिला यह सब सुयोग।
अपने रोज़ के दायरे से बाहर आकर विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत पत्रकारों से मिलना हमेशा ही आकर्षित करता है और सुकून भी देता है।
सो कोशिश करता हूँ कि बहुत अनौपचारिक पर फिर भी अनुशासित सा ये मज़मा अपने अलग किरदारों और बेबाकी के कारण ध्यान खींचता है। श्री श्री ने पत्रकारिकता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि
पत्रकार महज एक डाकिया है जो यहाँ की सूचना वहाँ पहुँचा दे। मीडिया और पत्रकारिता को चुनिंदा विषयों पर परिणाममूलक, तथ्यपरक और ज़िन्दा बहसों की बहुत आवश्यकता है। सामाजिक सरोकारों तथा सार्वजनिक हित से जुड़कर ही पत्रकारिता सार्थक बनती है। सामाजिक सरोकारों को व्यवस्था की दहलीज तक पहुँचाने और प्रशासन की जनहितकारी नीतियों तथा योजनाआें को समाज के सबसे निचले तबके तक ले जाने के दायित्व का निर्वाह ही सार्थक पत्रकारिता है। सार्थक पत्रकारिता का उद्देश्य ही यह होना चाहिए कि वह प्रशासन और समाज के बीच एक महत्त्वपूर्ण कड़ी की भूमिका अपनाये। हमारा सहयोग हमेशा मिलता रहेगा।
कार्यक्रम के दौरान अंकित कुमार,भूपेंद्र प्रताप सिंह,विमलपाल, ठाकुर प्रसाद, सत्येन्द्र सिंह शुकुल कुमार, शिवम्, सत्यम, राहुल कुमार,दियांश, वंदना जायसवाल, जिला ब्यूरो प्रमुख लखीमपुर-खीरी आदि लोग उपस्थित रहे।
इसी अवसर पर संपादक ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी यशोमती देवी को अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया।