लोहिया वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष आगमन पर स्थानीय कार्यकताओ ने किया स्वागत

रिपोर्ट
प्रताप सिंह
मथुरा संदेश महल समाचार

लोहिया वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने के बाद पहली बार मथुरा जनपद आगमन पर राम करन निर्मल ने कहा कि नौजवानों को जुमलेबाजों से सावधान रहना होगा। प्रदेश अध्यक्ष का कार्यकर्ताओं ने कृष्णा पुरी चौराहे, भूतेश्वर, मंडी चौराहा आदि जगहों पर फूल मालाओं से लादकर स्वागत किया।

इसके बाद वह पार्टी कार्यालय पर समीक्षा करने पहुँचे और युवाओं से यूथ संगठन के लिए आवेदन लिए लोगों ने अपना अपना शक्ति प्रदर्शन किया इसके बाद वह चौपाल कार्यक्रम में भाग लेने नौगांव में पहुंचे वहाँ पवन चौधरी ने स्वागत किया इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि दिल्ली की केंद्र व लखनऊ की भाजपा सरकार पूरी तरह से फेल हो चुकी है। कहीं कोई विकास नहीं है। केवल देश व प्रदेश की भोली भाली जनता से जुमलेबाजी हो रही है। नौजवानों को जुमलेबाजों से सावधान रहना होगा। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा के लोग हिन्दू-मुस्लिम, भाई-भाई व दोस्त-दोस्त को लड़ाने का काम कर रहे हैं और देश व प्रदेश में नफरत फैला रहे हैं। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद हिन्दुस्तान के सबसे बड़े प्रान्त उत्तर प्रदेश में जितना विकास पांच सालों में अखिलेश सरकार ने किया था उतना विकास आज तक किसी भी सरकार ने नहीं किया है। भाजपा की योगी सरकार के मंत्री अखिलेश सरकार द्वारा किये गये शिलान्यास व उद्घाटनों को दोबारा करके अपनी पीठ थपथपा रहे हैं। उन्होंने नौजवानों से आवाहन किया कि घर-घर व बूथों पर जाकर जनता से मिलें और भाजपा की करतूतों के बारे में जनता को अवगत कराएं। चारों ओर हो रही लूट, हत्या व दुष्कर्म की घटनाओं से प्रदेश का आम जनमानस परेशान है किसान आंसू बहा रहा है
मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष लोकमनी जादौन, मानसिंह,रामबाबू पांडा, लोहिया वाहिनी के निवर्तमान महानगर अध्यक्ष मुन्ना मलिक, युवजन सभा के जिलाध्यक्ष साहुन खान,युथ ब्रिगेड के जिलाध्यक्ष भारत भूषण शर्मा,शाहिद अल्वी,लोकेंद्र चौधरी,अमित यादव,काले खान, गुड्डू खान,सिराज खान,बबुआ कुरेशी,सतीश पटेल, सचिन सैनी,आरिफ कुरैशी,साबिर उस्मानी, रघुराज यादव,सोहिल मलिक,शाहरुख उस्मानी,कमरुद्दीन मलिक,रवि यादव,दिगम्बर,पवन चौधरी,लोकेश चौधरी,रघुप्रताप छोंकर,आफताब,मोहित यादव, आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!