रिपोर्ट
डॉ ओमकार नाथ सरोज
बाराबंकी संदेश महल समाचार
जिला मुख्यालय स्थित कचहरी में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने अचानक एसपी यमुना प्रसाद पहुंच गए। कप्तान के कचहरी परिसर में पहुंचने की भनक लगते ही सुरक्षा व्यवस्था में तैनात पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया। इधर-उधर गप्प मार रहे पुलिस कर्मी हांफते हुए अपने चेक प्वाइंट पर पहुंच गए। एसपी ने मुख्य गेट, लॉकअप व सीसीटीवी रूम का हाल देखा। वहीं मातहतों को निर्देश दिया कि कचहरी आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की तलाशी हो। मेटल डिटेक्टर के अंदर से ही परिसर में प्रवेश दिया जाय। किसी के पास कोई आपत्तिजनक वस्तु बरामद हो तो कार्रवाई हो। लॉकअप व सीसीटीवी कंट्रोल रूम का औचक निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था की नब्ज टटोली। सुरक्षा व्यवस्था में तैनात पुलिस कर्मियों को निर्देश देते हुए कहा कि सुरक्षा व्यवस्था में किसी प्रकार की ढिलाई न बरती जाय। एसपी ने कहा कि कचहरी आने वाले प्रत्येक व्यक्ति को परिसर के मुख्य गेट पर मेटल डिटेक्टर से ही प्रवेश देने की व्यवस्था सुनिश्चित हो। इसी रास्ते से प्रवेश मिले,वहीं तलाशी के दौरान कोई आपत्तिजनक सामान मिले तो उसकी सूचना के साथ कार्रवाई की जाय। कचहरी परिसर में किसी भी प्रकार के अस्त्र-शस्त्र लाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध है। जिसका कड़ाई से अनुपालन हो। कप्तान ने पुलिसकर्मियों से बेहतर तरीके से ड्यूटी करने के निर्देश दिए और काम में लापरवाही पर कार्रवाई की चेतावनी दी। एसपी ने कचहरी के सुरक्षा प्रभारी इंस्पेक्टर अवनीश सिंह से कहा कि वह प्रतिदिन सुरक्षा का जायजा लेकर इसकी रिपोर्ट उनको दें। न्यायालय परिसर भ्रमण के उपरांत एसपी ने पुलिस क्लब का भी निरीक्षण किया।