रिपोर्ट
मोहम्मद आसिफ
मैनपुरी संदेश महल समाचार
घिरोर /मैनपुरी सड़क व पटरी पर अतिक्रमण करने वालों पर नगर पंचायत घिरोर द्वारा अतिक्रमण हटाने का कार्य किया गया। दो दिन पूर्व एलाउसमेंट द्वारा सभी दुकानदारों को सूचित कर दिया गया था। कि जो दुकानदार सड़क,पटरी और नालों पर अपना सामान रख कर अतिक्रमण फैला रहे हैं। जिससे आये दिन जाम की स्थिति का माहौल बना रहता है। सभी दुकानरों को दो दिन का समय देने के बाद भी कुछ दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण नहीं हटाया गया था।सोमवार को उप जिलाधिकारी अनिल कुमार कटियार तथा अधिशासी अधिकारी सुभाष चंद्र के नेतृत्व में बाजार में नगर पंचायत घिरोर द्वारा अतिक्रमण हटाया गया आदेश का पालन न करने वालों पर बल पूर्वक सड़क , पटरी और नालों पर रखा सामान नगर पंचायत द्वारा अपने कब्जे में ले कर ट्रैक्टर में लाद कर नगर पंचायत में भेज दिया गया जिसे देख कर दुकानदारों में हड़कंप मच गया, और अपना अपना सामान तेजी से हटाने में जुट गये मौके पर मौजूद रहे थाना प्रभारी पहलवान सिंह,उपनिरीक्षक सुधीर कुमार,उपनिरीक्षक शिवमंत सिंह सेंगर,वरिष्ठ लिपिक अतीक अहमद,रामऔतार,रौनक गांधी,तथा नगर पंचायत के अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।