रिपोर्ट
प्रवीन कुमार
आगरा संदेश महल समाचार
आगरा के बिचपुरी मार्ग स्थित होटल एआर पैलेस में सोमवार दोपहर को थाना जगदीशपुरा पुलिस ने छापा मारा। इस दौरान 12 युवतियां और 13 युवक पकड़ लिए गए। छापे से होटल में हड़कंप मच गया। होटल संचालक मौके से भाग निकला। पुलिस युवक और युवतियों को थाना पर ले आई है। पूछताछ में होटल को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। क्षेत्राधिकारी (सीओ) लोहामंडी रितेश कुमार सिंह का कहना है कि होटल में देह व्यापार की सूचना मिली थी। इस पर छापा मारा गया। इस दौरान अलग-अलग कमरों में युवक और युवती मिले। पूछताछ में उन्होंने बताया कि वह कॉलेज में पढ़ने वाले हैं।
सीओ ने बताया कि छात्राएं अपने दोस्तों के साथ आई थीं। इसलिए छात्राओं को उनके परिजनों के सुपुर्द किया जाएगा। होटल का पंजीकरण था या नहीं यह पता किया जा रहा है।होटल के कर्मचारियों से पूछताछ में यह पता चला है कि घंटे के हिसाब से 500 से 700 रुपये में किराए पर कमरे दिए जाते थे। ग्राहकों से पहचान की आईडी भी नहीं ली जा रही थी।
पुलिस ने होटल का रजिस्टर जब्त कर लिया है। उसमें कुछ ही लोगों की एंट्री दर्ज है। होटल का सराय एक्ट में पंजीकरण है या नहीं इसकी जानकारी जुटाई जा रही है।