वृंदावन कुंभ की व्यवस्थाओं को ‌लेकर कमिश्नर ने किया तूफानी दौरा

वृंदावन कुंभ की व्यवस्थाओं को ‌लेकर कमिश्नर ने किया तूफानी दौरा

रिपोर्ट
प्रताप सिंह
मथुरा संदेश महल समाचार

वृंदावन। वृंदावन कुंभ मेला की व्यवस्थाओं का बृहस्पतिवार को कमिश्नर अमित गुप्ता ने स्थलीय निरीक्षण किया। अधिकारियों के साथ तैयारियों की समीक्षा करते हुए निर्धारित समय पर सभी कार्य पूरा करने के निर्देश अफसरों को दिए।पहली बार वृंदावन आए कमिश्नर अमित गुप्ता ने सबसे पहले टीएफसी पर कुंभ मेला की व्यवस्थाओं से जुड़े संतों के सा‌थ बैठक की। इस दारौन संतों ने व्यवस्थाओं को लेकर अपनी मांग रखीं। इसमें जमीन आवंटन का मामला प्रमुख रहा। तदोपरांत अधिकारियों के साथ वृंदावन कुंभ मेला बैठक की समीक्षा की। इस दौरान सभी विभागों ने अपनी कार्य प्रगति बताई। उन्होंने मेला स्थल का निरीक्षण किया। यहां यमुना पर बन रहे घाट को देखा,जिसका उद्धाटन मुख्यमंत्री योगी आदित्यना‌थ को करना है। यहां कार्यदायी संस्था को जल्द काम पूरा करने के निर्देश दिए।इस दौरान कमिश्नर ने बताया कि वृंदावन कुंभ मेला बैठक की तैयारियों को अब फाइनल टच दिया जाना है। इसके लिए सभी विभाग अपना काम निर्धारित अवधि में पूरा करने में जुटे हैं। संभावना है कि अगले 4-5 दिन में यमुना में अतिरिक्त जल आने लगेगा। इस आयोजन में प्रशासन का आंकलन 20 हजार साधु-संतों के आने की उम्मीद है। इसमें यह भी स्पष्ट कर दिया है कि बाहर से आने वाले साधु-संतों को कोविड नेगेटिव का प्रमाण पत्र लाना होगा। कोविड जांच के लिए स्थानीय स्तर पर भी व्यवस्था रहेगी। मेला में कोविड का हास्पिटल भी बनाया जाएगा।निरीक्षण के दौरान कमीश्नर के साथ जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल मेला के नोडल प्रभारी/विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष नगेन्द्र प्रताप, मुख्य विकास अधिकारी डॉ.नितिन गौड, ज्वाइन्ट मजिस्ट्रेट आईएएस दीक्षा जैन, एसडीएम सदर क्रान्ति शेखर आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!