संवेदनशील और अति संवेदनशील मतदान केंद्रों के चिन्हांकन हेतु गठित टीम

रिपोर्ट
डा ओंकारनाथ सरोज
बाराबंकी संदेश महल समाचार

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव कराने के लिए संवेदनशील और अति संवेदनशील मतदान केंद्रों के चिन्हांकन के लिए एसडीएम के नेतृत्व में पांच सदस्यीय टीम का गठन किया गया है। टीम को एक सप्ताह के अंदर अपने-अपने क्षेत्र के मतदान केंद्रों को चिन्हित कर इसकी रिपोर्ट देनी होंगी।
जिले के 1161 ग्राम पंचायतों में चुनाव होने हैं। इसको लेकर प्रशासन द्वारा तैयारियों को अमली जामा पहनाया जा रहा है। 3886 मतदान केंद्रों पर होने वाले चुनाव में कौन-कौन सा मतदान केंद्र संवेदनशील और अतिसंवेदनशील है। इसकी सूची तैयार करने की जिम्मेदारी संबंधित तहसील के एसडीएम के नेतृत्व में पांच सदस्यीय टीम को दी गई है।
टीम एक हफ्ते में अपने-अपने तहसील क्षेत्र में पूर्व में पंचायत चुनाव के दौरान हुए विवाद को संज्ञान में लेकर मतदान केंद्रों को संवेदनशील और अतिसंवेदनशील की श्रेणी में रखते हुए इसकी रिपोर्ट उपलब्ध कराएंगे।

error: Content is protected !!