रिपोर्ट
उमेश बंसल
लखीमपुर-खीरी संदेश महल समाचार
गुमनाम शहीद-स्वतंत्रता सेनानियों को मिलेगा सम्मान- प्रभारी मंत्री
उत्तर प्रदेश के जिला लखीमपुर-खीरी में चौरी-चौरा शताब्दी महोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। शहर में प्रमुख मार्गों से प्रभात फेरी निकालकर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। इसके बाद विलोबी मेमोरियल मैदान में कार्यक्रम हुआ, जिसमें प्रभारी मंत्री,परिवहन मंत्री अशोक कटारिया ने कहा कि चौरी-चौरा शताब्दी महोत्सव के माध्यम से गुमनाम शहीद, स्वतंत्रता सेनानियों को सूचीबद्ध कर उन्हें इतिहास में उचित स्थान देने के साथ ही उनके आश्रितों को सम्मानित किया जाएगा। प्रभारी मंत्री,परिवहन मंत्री अशोक कटारिया ने विधायक श्रीनगर मंजू त्यागी,नगर पालिका परिषद चेयरमैन निरुपमा मौनी बाजपेई,सांसद प्रतिनिधि सुमित तिवारी,डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह,एसपी विजय ढुल एवं सीडीओ अरविंद सिंह की मौजूदगी में दीप प्रज्वलित किया। डायट की बालिकाओं द्वारा स्वागत गीत की प्रस्तुति की गई।
जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि चौरी-चौरा के 99 वर्ष पूर्ण हुए और 100वें वर्ष में प्रवेश कर रहे हैं। सरकार इसे पूरे वर्ष भर चौरी-चौरा शताब्दी महोत्सव के रूप में मना रही है। इसमें हजारों लोगों को जेल,सैकड़ों लोगों को उम्रकैद व 19 लोगों को फांसी दी गई थी।कार्यक्रम से पूर्व प्रभारी मंत्री ने कंपनी बाग में स्थित महात्मा गांधी,सीतापुर आंख अस्पताल में शहीद राज नारायण मिश्र व बाबा साहब भीमराव रामजी आंबेडकर की प्रतिमा का माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।1972 के युद्ध में शहीद सिपाही हुजूर अली के आश्रित नवाब अली को,1996 में कश्मीर में आपरेशन रक्षक के दौरान शहीद लांसनायक राजकुमार रावत केे आश्रित, 1942 में भारत छोड़ो आंदोलन में भाग लेने वाले स्वतंत्रता संग्राम सेनानी मुकुंद राम धवन के आश्रित रमेश चंद्र धवन, नमक सत्याग्रह में 15 माह कारावास पाए स्वतंत्रता सेनानी शिवप्रसाद नागर की पुत्रवधू किरन नागर, स्वतंत्रता सेनानी पं. बंशीधर शुक्ला के पुत्र सत्यधर शुक्ला, स्वतंत्रता सेनानी पं रामाश्रय शुक्ला के नाती नंदकिशोर मिश्रा, स्वतंत्रता सेनानी रूप नारायण श्रीवास्तव के आश्रितों को प्रभारी मंत्री ने प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में माल्यार्पण एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
…किसी ने झूठा गीत लिखा
प्रभारी मंत्री अशोक कटारिया ने आजादी के लिए त्याग और बलिदान की बातचीत के दौरान एक गीत ‘दे दी हमें बिना खड्ग…बिना ढाल..’ का जिक्र करते हुए कहा कि जिसने भी यह गीत लिखा… झूठ लिखा है। उन्होंने कहा कि तमाम क्रांतिकारियों ने आजादी के लिए अपनी जिंदगी और जवानी कुर्बान कर दी, तब जाकर हमें आजादी मिली है। चौरी-चौरा भी उसी संघर्ष की दास्तान है।पालिका परिषद की चेयरमैन निरुपमा मौनी बाजपेई, सीडीओ अरविंद सिंह, एडीएम अरुण कुमार सिंह ने राज नारायण मिश्र की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इसके बाद तीनों ने संयुक्त रूप से प्रभात फेरी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। एसडीएम सदर डॉ. अरुण कुमार सिंह, डीआईओएस ओपी त्रिपाठी, सहायक निदेशक सूचना रत्नेश चंद्र के नेतृत्व में यह प्रभात फेरी कंपनी बाग, हमदर्द चौराहा, सदर चौराहा, अस्पताल रोड, जेल रोड होते हुए विलोबी मैदान पर समाप्त हुई। रैली में 15 विद्यालयों की बालक,बालिकाएं शामिल हुईं। वहीं तीन विद्यालयों के स्कूली बैंड भी शामिल हुए। इसमें एनसीसी, एनएसएस, स्काउट गाइड के कैडेट शामिल हुएचौरी-चौरा शताब्दी महोत्सव कार्यक्रम में गोरखपुर में हुए कार्यक्रम को सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की एलईडी वैन के माध्यम से सजीव प्रसारण किया गया। इसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अभिभाषण का भी सजीव प्रसारण हुआ।भारत-चीन और भारत-पाक युद्ध में शहीदों के परिजन हुए सम्मानित
पलियाकलां
ब्लाक सभागार में भारत-चीन युद्ध 1962 में शहीद हुए पलिया इलाके के गुरमेल सिंह व भारत-पाक युद्ध 1971 में शहीद हुए नाहर सिंह के परिजनों को अंग वस्त्र व फूल माला पहनाकर सम्मानित किया गया। इससे पहले स्कूली बच्चों ने प्रभातफेरी निकाली। पालिकाध्यक्ष महमूद हुसैन खां, ईओ महेन्द्र कुमार चौधरी, विद्या मंदिर प्रबंधक निरंजन लाल अग्रवाल, धनुषधारी आदि ने चौरी-चौरा कांड के बारे में विस्तार से जानकारी दी। यहां पलिया मांटेसरी स्कूल की प्रधानाचार्या रत्ना बाजपेई, विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य वीरेंद्र वर्मा, अभिषेक शुक्ला, अवनीश, वीरेंद्र बाजपेई, नगर पालिका लेखाकार शारदा प्रसाद, बिजेंद्र कुमार, अंकुर सिंह समेत कई पालिका सदस्य मौजूद रहे। प्रभात फेरी निकाली, सम्मानित किए गए स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के आश्रित
गोला गोकर्णनाथ। नगर पालिकाध्यक्ष मीनाक्षी अग्रवाल, ईओ प्रदीप नारायण दीक्षित ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। नगर पालिका सभागार में आजादी की लड़ाई में योगदान देने वाले स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का स्मरण करते हुए उनके परिवार के सत्यप्रकाश बाजपेयी, रामसरन वर्मा, आलोक शुक्ला को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया। संचालन वरिष्ठ लिपिक राजेश बाजपेयी ने किया, जबकि ब्लाक सभागार में मोहम्मदाबाद निवासी पं. रामअवतार बाजपेई के पुत्र हरिहर बाजपेई, शांति स्वरूप मिश्र के पुत्र सुनील मिश्रा, रूपनारायण, खूबचंद, सीताराम, दयाराम अवस्थी, सीताराम यादव, बंसीदीन, श्रीराम गुप्ता, गजोधर लाल, अशर्फीलाल आदि के परिजनों को सम्मानित किया गया। संसारपुर में बोझिया के राजकीय कस्तूरबा गांधी बालिका हाईस्कूल, सोबरन इंटर कॉलेज, जेपी इंटर कॉलेज के विद्यार्थियों ने वंदेमातरम के जयघोष के साथ रैली निकाली,भीखमपुर कस्बे में अमर शहीद राजनारायण की मूर्ति पर शहीद और सेनानियों को याद किया गया। पंचायत अधिकारी गोल्डी, शहीद के परिवारीजन दिप्पू मिश्रा आदि ने शहीद की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।
मोहम्मदी
तहसील सभागार में एसडीएम ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के मृतक आश्रित सतनाम सिंह, प्रेम सिंह, मलकीत सिंह, सुखविंदर सिंह, महमूद खान, सतीश कुमार शर्मा को अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया। इस मौके पर एसडीएम स्वाति शुक्ला, तहसीलदार विकास धर दुबे, ज्ञानेंद्र कुमार सिंह समेत सभी तहसील कर्मचारी मौजूद रहे।
मितौली
स्वतंत्रता संग्राम सेनानी उत्तराधिकार संगठन खीरी के जिला उपाध्यक्ष रमेश चंद्र शुक्ला को एसडीएम, बीडीओ तथा शिक्षक संघ के पदाधिकारी पवन मिश्रा द्वारा माला पहनाकर सम्मानित किया गया। राजा लोने सिंह इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य एसपी शुक्ला की अगुवाई में स्कूली छात्रों द्वारा वंदेमातरम की गूंज के साथ प्रभात फेरी निकालते हुए शहीद स्तंभ पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया।
धौरहरा
राजकीय इंटर कॉलेज के छात्र व राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की छात्राओं व नगर पंचायत के कर्मचारियों ने नगर में रैली निकाली। विकास खंड परिसर मे स्थित शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित कर वन्दे मातरम व राष्ट्र गान हुआ। इस दौरान शहीदों के परिजनों को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। इस दौरान तहसीलदार धौरहरा अनिल कुमार यादव, अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत धौरहरा जितेंद्र कुमार, खंड विकास अधिकारी धौरहरा अरुण कुमार सिंह आदि उपस्थित रहे।
ओयल
नगर पंचायत के अधिशाषी अधिकारी सात्यकि शुक्ला की अगुवाई में कस्बे के मुख्य मार्ग पर प्रभात फेरी निकाली गई। भीमराव आंबेडकर पार्क में नगर पंचायत अध्यक्ष प्रदीप कुमार गुप्ता सोनू ने डॉ. आंबेडकर की प्रतिमा का माल्यार्पण किया।
पसगवा
ब्लॉक परिसर में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्तंभ के ऊपर पुष्प चढ़ाकर और माल्यार्पण कर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर बीडीओ अमित सिंह, बीईओ शमशेर सिंह राना आदि मौजूद रहे। बरबर में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के आश्रित ओमप्रकाश भारतीय, साबिर अली, सुरेश चंद्र गुप्ता, राजेंद्र शर्मा को चेयरपर्सन नसरीन बानो, अधिशासी अधिकारी सपना भारद्वाज, नायब तहसीलदार ज्ञान प्रकाश सिंह ने शाल देकर सम्मानित किया।
बिजुआ
कस्बे में एक प्रभात फेरी निकाली गई।