रिपोर्ट
प्रवीन कुमार
मैनपुरी संदेश महल समाचार
मेडिकल कॉलेज सैफई में वार्ड ब्वॉय के पद पर तैनात कोतवाली क्षेत्र के नगला विपिन ने फांसी लगाकर मौत से झूल गया।
युवक की जेब से एक सुसाइड नोट भी मिला। आत्महत्या के लिए खुद को जिम्मेदार बताया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है।
गौरतलब हो कि कोतवाली क्षेत्र के गांव झिंझाई के नगला विपिन निवासी अशोक कुमार 31 मेडिकल कॉलेज सैफई में वार्ड व्बॉय के पद पर तैनात थे।घर से ड्यूटी पर गया, लेकिन रात को घर नहीं पहुंचा। अकसर रात में वह घर नहीं आता था। इस वजह से परिजनों ने भी खोजबीन नहीं की।सुबह परिजनों को अशोक का शव गांव के पास एक खेत में ट्रांसमिशन लाइन के खंबे पर लटका मिला। सूचना मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुुंच गई।तलाशी के दौरान युवक के कपड़ों की जेब से पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला। पुलिस के अनुसार उसमें आत्महत्या के लिए खुद को ही जिम्मेदार बताया गया है। परिजनों की ओर भी खुदकुशी को लेकर कोई वजह नहीं बताई गई।