जनकल्याण किसान एसोसिएशन के चैयरमेन को पुलिस अभिरक्षा में किया गया होम अरेस्ट

रिपोर्ट
मुकेश कुमार यादव
बाराबंकी संदेश महल समाचार

उत्तर प्रदेश के जनपद बाराबंकी में जनकल्याण किसान एसोसिएशन के चैयरमेन धर्म कुमार यादव को 5 तारीख को शाम से ही पुलिस अभिरक्षा में होम अरेस्ट कर लिया गया था। आपको बता दें कि दिनांक 6 जनवरी को किसान संगठनों द्वारा चक्का जाम करने का एेलान किया था।किसान संगठनों का चक्का जाम आंदोलन असफल करने हेतु सभी किसान नेताओं को 5 तारीख की शाम से ही नजर कैद कर दिया गया।जनकल्याण किसान एसोसिएशन के चेयरमैन की अभिरक्षा में एक सबइंस्पेक्टर,एक हेड कांस्टेबल,दो होमगार्ड्स जवान लगाए गए है।चेयरमैन श्री यादव ने सरकार की किसान विरोधी नीतियों की निंदा करते हुए कहा है कि अपने देश के प्रधानमंत्री को केवल पूँजीपति लोग प्यारे है। परंतु किसानों के साथ अन्याय किया जा रहा है।जो घोर निंदनीय है।प्रत्येक दशा में किसान विरोधी तीनों अध्यादेश सरकार को वापस लेना ही होगा।दिल्ली बार्डर पर किसानों का बलिदान सरकार के अच्छे दिन का परिणाम है।

error: Content is protected !!