आपत्तिजनक स्थिति में प्रेमी संग पत्नी को देख दोनों को किया पुलिस के सुपुर्द

रिपोर्ट
जेपी रावत
मैनपुरी संदेश महल समाचार

थाना क्षेत्र भोगांव में एक युवक ने पत्नी को प्रेमी के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया। पत्नी अपने प्रेमी के साथ कमरे में थी। यह देखकर पति ने बाहर से कमरे का दरवाजा बंद कर पुलिस के सुपुर्द किया है।पुलिस के अनुसार दोनों के बयान न्यायालय में होंगे दर्ज।
गौरतलब हो कि भोगांव थाना क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी एक युवक की पत्नी के अन्य युवक के साथ प्रेम संबंध हैं। युवक जब खाना खाने के लिए घर लौटा तो पत्नी घर पर नहीं थी। पत्नी के घर पर नहीं होने पर युवक को कुछ शंका हुई। युवक ने शक होने पर आसपास के लोगों से जानकारी हासिल की तो उसे पता लगा कि पत्नी अपने प्रेमी के पास गई है। युवक पत्नी के प्रेमी के घर पहुंचा। यहां पहुंचकर उसने देखा दोनों आपत्तिजनक स्थिति में थे।
पति ने कमरे का दरवाजा बंद कर बाहर से ताला लगा दिया। इसके बाद पुलिस को सूचना दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने ताला खोलकर युवक की पत्नी और प्रेमी को हिरासत में ले लिया। दोनों को थाने ले जाकर पूछताछ की गई। थाना पुलिस ने बताया कि महिला के बयान न्यायालय में दर्ज कराए जाएंगे। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

error: Content is protected !!