रिपोर्ट
प्रताप सिंह
मथुरा संदेश महल
थाना छाता कोतवाली के क्षेत्र में सट्टे व जुए का कारोबार ज़ोरों पर चल रहा है। एक ओर तो किसी गरीब का परिवार रोटियों से झुंझ रहा है। तो दूसरी ओर एक इज़्ज़तदार परिवार का पुत्र गलत संगत में पड़ रहा है। परंतु इस अवैध कारोबार के विरोध में कोई भी नही आ रहा न ही किसी विभाग द्वारा कोई कार्यवाही की जा ही है। बल्कि सुविधा शुल्क लेकर काले कारोबार को बढ़ावा दिया जा रहा है। छाता कस्बे का सरायशाही सट्टे का गढ मना जा रहा है। वही नगर में अनेक स्थानों पर जुए व सट्टे का कारोबार चल रहा है सट्टा के कारोबार को बढ़ावा देने के लिए सुविधा शुल्क लेकर उन लोगों को अभिदान देने का काम किया जा रहा है। कस्बे के आबकारी मोहल्ले में सट्टा किंग द्वारा खुलेआम सट्टे का कारोबार कराया जा रहा है। सट्टे के कारोबार से जहां एक और युवा पीढ़ी बर्बादी की ओर जा रही है। तो वही इज़्ज़तदार घराने के युवको को बदनामी का दाग झेलना पड़ रहा है सट्टे को लेकर जहां परिजनों में रोष व्याप्त है। वही जिन मोहल्लों में सट्टे का कारोबार चल रहा है। उन मोहल्ले वासियों का जीना दुश्वार हो गया है। मोहल्ले वासियों का कहना है कि सट्टे के कारोबार में रोजाना झगड़े होते है। और लोग गंदी गंदी गालियां देकर एक दूसरे से बात करते है। जिस कारण मोहल्ले में महिलाओं का निकलना दुश्वार हो गया है। बताते चलें कि कुछ सट्टा माफिया को पुलिस द्वारा पकड़ा भी जाता है। तो उनको यही से ही छोड दिया जाता है। लेकिन उस पर कोई बड़ी कार्रवाई ना करते थाने से ही छोड दिया जाता है। उसके बाद भी लगातार सट्टा किंग अपने काम को अंजाम देता चला आ रहा है। और स्थानीय पुलिस इस कालाबाजारी को रोकने में नाकाम साबित हो रही है। नगर में चर्चा का विषय बना हुआ है। सट्टा खेलने वालों पर पुलिस आए दिन कार्यवाही करती रहती है। लेकिन उन लोगों को बलिदान दे रही है। जो सट्टा खिलाने का कार्य को अंजाम दे रहे है। नगर में चर्चा का विषय बना हुआ है। सट्टा किंग माफिया स्थानीय पुलिस को समन शुल्क महीने के रूप में अदा कर रही है। इसीलिए उन लोगों पर कोई भी कानूनी कार्यवाही नहीं होती है। सट्टे के कारोबार में इसराइल टीटू एक छोटे से स्तर से चालू हुए और आज छाता में सट्टा किंग कहलाने लगे है। जिन्होंने अब छाता में जगह जगह अपने गुर्गों को बिठा रखा है। उनके गुर्गे हर मोहल्ले में काम करवा रहे है। आबकारी मोहल्ला से रमनलाल शिवकुमार सौरव दीपक गैस वाला दर्जनों ऐसे व्यक्ति है। जो की युवा पीढ़ी को सट्टे के कारोबार में ढकेल रही हैं और उनके भविष्य को खराब कर रहे है।