अक्षय पात्र फ़ाउंडेशन द्वारा गाँव गाँव जाकर किया जा रहा हैप्पीनेस किट का वितरण

रिपोर्ट
प्रताप सिंह
मथुरा संदेश महल समाचार

अक्षय पात्र फाउण्डेशन की वृंदावन स्थित संस्था द्वारा गाँव गाँव जाकर सरकारी प्राथमिक विधायलयों में छोटी कक्षाओं में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं को हैप्पीनेस किट का वितरण निरंतर रूप से किया जा रहा है। इसी क्रम में शनिवार को चौमुहाँ विकाश खंड अंतर्गत गाँव तरौली के प्राइमरी विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों के चेहरे हैप्पीनेस किट को पाकर खिल उठे और बच्चे काफ़ी ख़ुश नज़र आए जिसके अंदर किताब कापी सहित पोषण की सामग्री थी। अक्षय पात्र फ़ाउंडेशन के ओप्रेसन हेड सुरेश्वर दास व उनकी टीम के नेतृत्व में चलाई जा रही इस मुहिम की लोगों ने काफ़ी तारीफ़ की वहीं सुरेश्वर दास महाराज के द्वारा कहा गया कि हैप्पीनेस किट से बच्चों का पढ़ाई के प्रति मनोबल बढ़ेगा और उनके पोषण व स्वास्थ्य पर भी सकारात्मक असर दिखेगा वहीं इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे चौमुहाँ से ब्लोक प्रमुख पातीराम सिसोदिया ने भी अक्षय पात्र फ़ाउंडेशन द्वारा चलाई जा रही इस मुहिम की सराहना करते हुए कहा कि इससे कुपोषण का शिकार हुए बच्चों की मानसिक स्थिति व स्वास्थ्य पर भी काफ़ी अच्छा प्रभाव पड़ेगा और उनके उज्वल भविष्य को बनाने में भी कारागर शाबित होगी वैसे भी अक्षय पात्र फ़ाउंडेशन के द्वारा पहले से ही बच्चों को मध्याह्न भोजन वितरण करने की व्यवस्था सुचारू रूप से चली आरही है और ऐसे कोरोना काल के समय इनकी यह मुहिम ग़रीब बच्चों के लिए बूस्टर की तरह काम करेगी। दूसरी तरफ़ विद्यालय में पढ़ने वाली छात्राओं ने कार्यक्रम के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम की भी प्रस्तुति की। वहीं इस कार्यक्रम का संचालन अभय व जितेंद्र शर्मा के द्वारा किया गया एवं इस कार्यक्रम में ग्रामीणों की तरफ़ से मुख्य भूमिका में रहे ठाकुर भूरा सिंह।वहीं इस मौक़े पर शिवजी सिसोदिया, प्रदीप सिसोदिया समाज सेवी, पूरन प्रधान,आदि सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।

error: Content is protected !!