रिपोर्ट
उमेश बंसल
लखीमपुर-खीरी संदेश महल समाचार
थाना क्षेत्र के सैलगांव के प्रधान के खिलाफ प्रधानमंत्री आवास लाभार्थियों से डरा धमका कर आठ आठ हजार रुपये लेने के मामले में ग्राम पंचायत अधिकारी ने खीरी थाने में वसूली और जान से मारने का मुकदमा दर्ज करवाया है।थाना क्षेत्र के सैलगांव विकासखंड नकहा की ग्राम पंचायत अधिकारी सीमा मिश्रा ने खीरी थाने में तहरीर देते हुए बताया की सेलगांव के प्रधान वीर बहादुर द्वारा ग्राम पंचायत में प्रधानमंत्री आवास लाभार्थियों में रमेश चंद्र पुत्र श्यामलाल,खुशी राम पुत्र दीप्ति,श्रवण कुमार पुत्र मनोहर,श्याम पुत्र पुत्तू लाल,अंजलि पत्नी चेतराम से डरा धमका कर आठ-आठ हजार रुपये लेने का आरोप लगाया। थाना प्रभारी फतेह सिंह ने बताया ग्राम पंचायत अधिकारी की तरफ से प्रधान द्वारा अवैध तरीके से पैसे वसूलने की तहरीर मिली है प्रधान के खिलाफ 384, 506 में मामला दर्ज किया गया है।