कागजों में दम तोड़ रहा स्वच्छ भारत मिशन, आवास के नाम पर उगाही

शिवम मिश्रा
बाराबंकी संदेश महल समाचार

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्के मकान में गरीबों को रहने के लिए शासन की ओर से आवास आवंटित किए जाते हैं लेकिन कुछ गरीब पात्रों से आवास बनाने के नाम पर जबरिया धन उगाही का मामला प्रकाश में आया है। इसके बाद भी विभागीय स्तर पर गरीब पात्रों के साथ न्याय नहीं हो रहा है।

ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान पर मनमाने ढंग से प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मिली धनराशि में कुछ रुपये लेने का आरोप भी लगाया है। वहीं ग्रामवासियों से मिली जानकारी के अनुसार स्वच्छ भारत मिशन के तहत मुफ्त में बनने वाली शौचालय निर्माण में भी अनियमितता दिखी है। जहां पर ग्रामीणों ने डीएम से शिकायत कर उचित कार्रवाई करने की मांग की है। मामला बाराबंकी जिले के अंतर्गत विकासखण्ड सूरतगंज क्षेत्र की ग्राम पंचायत बिंदौरा धरथरिया का है। जहां पर जनता द्वारा चुना गया मुखिया सचिव से मिलीभगत कर गरीबों के हक पर डाका डालने का काम कर रहा है। मौके पर स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के मुताबिक शौचालय निर्माण में घटिया किस्म की समान का प्रयोग पाया गया है। पीली ईंट से चुनाई ठेके पर करवाई गई। अब देखने वाली बात यह है कि ग्रामीणों की शिकायत पर डीएम साहब द्वारा कोई कार्यवाही होती हैं या नहीं।