छुट्टा मवेशी बनें परेशानी का सबब जिम्मेदार नहीं दे रहे ध्यान

रिपोर्ट
रमेश कुमार तिवारी
प्रयागराज संदेश महल समाचार

बिकास खण्ड बहरिया एवं मऊआइमा प्रयागराज की सीमा पर तिलई बाजार के आस पास गाँव घीनपुर,हटिया,गोवर्धनपुर,व परमानन्दपुर में अवैध घूम रहे छुट्टा पशु किसानों एवं जन सामान्य के लिए भारी समस्या बने हुए हैं।इनसे न सिर्फ खेती नष्ट होने का खतरा पैदा हुआ है बल्कि लोगों को जान का खतरा भी है बिगत दिनो में बिगडैल पशुओं के कारण न सिर्फ लोग चोटिल हुए हैं बल्कि जान भी गंवानी पड़ी है।सरकार की ओर से न तो इनके धर पकड की कोई व्यवस्था है और न ही बेखौफ पशु छोड़ने वालो पर कार्यवाही

 

कई बार वाहनो से टकराने के कारण ऐसे पशु घायल भी होते रहे हैं वो भी जनता की ही समस्या है क्योंकि गोशालाए दूर है वहा पहुंचाने के लिए गाड़ी का किराया भी लगता है, जो गोशाला है भी वहा पहले से ही जरूरत से ज्यादा पशु मौजूद है।क्षेत्र की इस गंभीर समस्या पर न तो साशन प्रशासन ने अभी तक कुछ किया और न जन प्रतिनिधि ध्यान दें रहे हैं
बहुत से लोगों ने खेतो में सरसों की बुआई कर दिया क्योंकि इसे नही खाते पर अब तो बुरा हाल है जिसके पास खेत में कटीले तार लगाने की सामर्थ्य नही है उसकी जुताई एवं खाद बीज का खर्च निकलना भी मुश्किल है।भगाने जाने पर पशुओं से गंभीर खतरा अलग है सरकार को इस गम्भीर समस्या पर तत्काल संग्यान लेकर पशुओ को पकड़ने एवं पशु छोड़ने वालो पर कार्यवाही सुनिश्चत करना जरूरी है जनता में भारी रोष प्रकट हो रहा है।

error: Content is protected !!