परिजनों से नाराज होकर युवक ने जीवन लीला की समाप्त

रिपोर्ट
हिमांशु यादव
मैनपुरी संदेश महल समाचार

मैनपुरी थाना क्षेत्र बरनाहल के गांव सलूक नगर के युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या,परिजनों से नाराज होकर युवक ने खेत पर जाकर पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली युवक दो दिन से परिजनों से नाराज़ चल रहा था! क्षेत्र के कनकपुर सादा और सलूकनगर के बीच खेत में पेड़ पर लगाई फांसी
बताते चलें कि दोपहर खेतों पर काम कर रहे लोगों ने युवक को फांसी पर झूलता हुआ देखा,इसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को दी सूचना, मौके पर पुलिस भी पहुंच गई! ग्रामीणों की भीड़ भी एकत्रित हो गई, सलूक नगर के ग्रामीणों ने युवक की पहचान स्वर्गीय राम दुलारे के पुत्र गौरव यादव उम्र 24 वर्ष के रूप में की मृतक गौरव यादव बिल्डिंग मटेरियल व्यवसायी रिंकू यादव का भाई है!पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

error: Content is protected !!