आर्यावर्त बैंक ने लगाया समझौता शिविर, किसान हुए लाभान्वित

रिपोर्ट
कार्यालय संदेश महल

कस्बा सूरतगंज में आर्यावर्त क्षेत्रीय कार्यालय बाराबंकी बैंक के माध्यम से एक मुस्त ऋण अदायगी समझौता समाधान योजना शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में क्षेत्रीय कार्यालय से नोडल अधिकारी शुशील कुमार गौतम मौजूद रहे।

वही स्थानीय आर्यावर्त बैंक शाखा प्रबंधक सुढियामऊ आलोक कुमार त्रिपाठी, सूरतगंज से रामलाल, मोहम्मदपुर खाला अरविंद चौरसिया,छेदा विशाल कुमार जायसवाल,महादेवा से अरविंद कुमार सिंह सहित बैंक मित्र विनायक शुक्ला, इंद्रपाल सिंह, राजेश सिंह,विनय शुक्ला मौजूद रहे।

समझौता करते बैंक अधिकारी

शिविर में उपस्थित बैंक शाखा प्रबंधकों ने खातेदारों को बैंक की संजीवनी समझौता योजना की जानकारी देकर बैंक की मुख्यधारा में जुड़ने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान बड़ी संख्या बैंक खातेदारों की मौजूदगी रही वहीं बिबियापुर के खातेदार लालजी की बैक बकाया धनराशि दो लाख तिरपन हजार सहित ब्याज 95 हजार कुल बकाया धनराशि तीन लाख 48 हजार रुपए थी। किंतु संजीवनी समझौता समाधान योजना के तहत एक लाख पचपन हजार में समझौता पाकर काफी खुश दिखाई दिए। आयोजित शिविर के दौरान 10 लाख रुपए टोकेन मनी जमा हुई वहीं किसानों का समझौता 30 लाख रुपए का हुआ।