रिपोर्ट
सूर्य प्रकाश मिश्र
सीतापुर संदेश महल समाचार
सकरन थाना क्षेत्र में एक अजब-गजब मामला सामने आया। शनिवार को ब्याह कर लाई गयी दुल्हन अगले ही दिन पति के घर से जेवर, नकदी सहित एक लाख का माल समेट कर चंपत हो गयी। पीड़ित का आरोप है कि उसके घर शादी के दूसरे दिन कुछ अज्ञात महिला आयी थीं।
शनिवार को विवाह रविवार को विदाई शाम जेवर,नगदी समेत दुल्हन फरार
उसकी गैर मौजूदगी में दुल्हन को माल सहित लेकर चली गईं। उसने एक व्यक्ति पर 50 हजार लेकर शादी कराने का आरोप भी लगाया है। इस मामले में थाने में दी गयी तहरीर पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
गौरतलब हो कि सकरन थाना क्षेत्र के अदवारी ऊंचगांव निवासी दिलेराम ने बताया कि दो दिन पूर्व तंबौर थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति ने उससे 50 हजार हजार रुपया लेकर सेवता स्थित एक मंदिर में शनिवार को उसकी शादी कराई थी। शादी के बाद दिलेराम अपनी दुल्हन के साथ घर आ गया। आरोप है कि रविवार की सुबह उसकी गैर मौजूदगी में चार अज्ञात महिला घर आईं। महिलाएं अपने साथ उसकी दुल्हन को लेकर चली गईं। दिलेराम का आरोप है कि उसकी एक रात की पत्नी घर में रखे जेवर, कपड़े व नकदी समेत एक लाख का माल समेट कर साथ ले गयी है। दिलेराम की तहरीर पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।