रिपोर्ट
उमेश बंशल
लखीमपुर-खीरी संदेश महल में
दोस्तों के साथ घर वापस लौटे एक युवक की हालत बिगड़ने पर घर वाले जब उसे अस्पताल ले गए तो वहां उसकी कुछ देर बाद ही मौत हो गई। परिवार वालों ने दोस्तों पर शराब में जहर देकर हत्या करने का आरोप लगाया है।
शहर के मोहल्ला बरखेरवा निवासी राकेश कुमार पुत्र मोलहे ने बताया कि शुक्रवार की शाम करीब पांच बजे मोहल्ले के अशोक और जगरूप उसके भाई परमेश्वर (45) को बुलाकर घर से ले गए थे। रात करीब 11 बजे भाई को बाइक से घर के बाहर उतार दिया और भाग निकले। इस दौरान परमेश्वर काफी नशे में था। उसकी हालत खराब दिख रही थी और उसके मुंह से झाग निकल रहे थे। यह देख परिवार वालों में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में परमेश्वर को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां करीब एक घंटे बाद उसकी मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।
रोते-बिलखते परिवार के लोग जिला अस्पताल पहुंच गए। मृतक के भाई का आरोप है कि दोस्तों ने ही परमेश्वर को शराब में कोई जहरीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया, जिससे उसके भाई की मौत हो गई है। परिवार वालों ने पोस्टमार्टम के बाद नामजद तहरीर देने की बात कही है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
संकटा देवी चौकी इंचार्ज संतोष राय ने बताया कि पंचायतनामा में कोई जाहिरा चोट के निशान नहीं मिले हैं। अस्पताल प्रशासन की सूचना पर शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।