रिपोर्ट
जेपी रावत
मैनपुरी संदेश महल समाचार
जनपद मैनपुरी के एक थाना क्षेत्र के एक गांव में अवैध संबंधों के शक के चलते पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी गई। हत्या के बाद आरोपी समेत उसके परिजन मौके से फरार हो
गए। घटना की जानकारी पाकर एएसपी व क्षेत्राधिकारी शहर भारी पुलिस बल के मौके पर पहुंचे। जिसके बाद मृतका के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

बताते चलें कि पूरा मामला जनपद मैनपुरी के थाना दन्नाहार क्षेत्र का है। जहां के गांव रठेरा निवासी 50 वर्षीय ममता देवी पत्नी सुखवीर यादव को उसके ही पति ने मौत के घाट उतार दिया। घटना के बाद आरोपी व उसके परिजन मौके से फरार हो गए। घटना की जानकारी होते ही एएसपी मधुबन कुमार, क्षेत्राधिकारी शहर अभय नारायण राय तथा थाना प्रभारी ओमहरी वाजपेई समेत भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। घटना की जानकारी मृतका में मायके पक्ष को दी गई। जिसके बाद मृतका के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
मामले में एएसपी मधुबन कुमार सिंह का कहना है कि आरोपी व उसके परिजन घटना को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए है। मृतका के परिजनों को इस घटना की जानकारी दे दी गई है। मृतका के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। और उनके द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जाएगी।